आजकल ज्यादातर लोग इतने सचेत तो हो गए हैं कि यह जानते हैं कि घर की साफ-सफाई सेहत के लिए कितनी जरूरी है। घर की साफ सफाई का सीधा असर स्वास्थ्य पर पड़ता है। अगर आपका घर गंदगी से घिरा रहता है तो मक्खी मच्छर उसे अपना घर बना लेते हैं। फिर वही मच्छर आपके खाने के इर्द-गिर्द घूमते हैं, जिससे आपको बीमारियों का खतरा रहता है। इसलिए जब घर में सफाई रहती है तो आपका परिवार बीमारियों से कोसों दूर रहता है। कुछ घरों में मेड सफाई करने आती हैं तो कुछ लोग अपने घर की सफाई खुद ही करना पसंद करते हैं।
Image Source: googleusercontent
भले ही आपके घर की रोज सफाई होती है लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जो हमारी नजरों से छूट जाती हैं या फिर ऐसा भी हो सकता है कि हमें उन चीजों की सफाई करना जरूरी ना लगता हो। ऐसे में आपको बता दें कि एक्सपर्ट्स का मानना है कि घर की कुछ चीजों की रोज सफाई करना कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में….
1- घर का मेन गेट- घर का मेन गेट एक ऐसी चीज है जिसे आपको रोज साफ करना चाहिए। इसके दो कारण हैं, पहला ये कि घर में आते हुए हर व्यक्ति की नजर सबसे पहले वहां पड़ती है। ऐसे में आपका मेन गेट गंदा होने पर पता चलता है कि घर में कितनी सफाई होगी। दूसरा कारण इसका ये है कि रोज मेन गेट की सफाई करने से आपके घक में पॉजिटिविटी आती है और घर का हर सदस्य इंफेक्शन से दूर रहता है।
Image Source: hsmedia
2- डिश टॉवेल- आप रोजाना डिशेज तो साफ करते हैं, लेकिन अगर आप डिश टॉवल नियमित तौर पर साफ नहीं करते तो आपकी मेहनत व्यर्थ है। आप उसी टॉवेल का इस्तेमाल अपने बर्तनों को साफ करने में करते हैं। ऐसे में अगर कपड़ा ही गंदा हुआ तो बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाएगा।
Image Source: alicdn
3- वॉशरूम और किचन का फ्लोर- घर में किचन और वॉशरूम ऐसी दो जगह है जहां गंदगी फैलने की संभावना ज्यादा रहती है। गंदगी फैलने पर जहरीले मच्छर आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते है। इसलिए वॉशरूम और किचन के फ्लोर को नियमित रूप से साफ करें। इसके अलावा आप किसी एंटी-बैक्टीरियल लिक्विड का भी सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source: decorativeidea
4- रिमोट कंट्रोल- रिमोट चाहे एसी का हो या टीवी का, ये बड़ों से लेकर बच्चों तक के हाथों में जाता है। इसलिए इसे रोजाना साफ करना बेहद जरूरी है। आपने अनुभव किया होगा कि बच्चे और बड़े दोनों खाना खाते समय रिमोट का इस्तेमाल करते हैं। जिससे रिमोट की गंदगी हाथों में चिपक जाती है। पेट में वो गंदगी जाने से बीमारियों का कारण बनती है।
Image Source: whstatic
5- पर्स का हैंडल- इसको पढ़कर आप जरूर सोच रहे होंगे कि इसे कौन साफ करता है, लेकिन आपको बता दें कि इसे साफ करना बेहद जरूरी है। पर्स के हैंडल के साथ-साथ उसके निचले हिस्से को भी नियमित रूप से साफ करना बिल्कुल ना भूलें। हम हमेशा बैग के हैंडल से ही पर्स उठाते हैं, जिससे वो गंदा हो जाता है। इसके अलावा हम अक्सर बैग को जमीन पर ही छोड़ देते हैं।