गर्मी के मौसम में ठंड़ी ड्रिंक्स पीने का अपना अलग ही अहसास होता है। आजकल लोग अलग-अलग तरह के फ्लेवर वाले ड्रिंक पीना पसंद करते हैं। आइए आज हम आपको अनार-जिन कॉकटेल बनाने की रेसिपी आपके साथ शेयर करते हैं, ताकि आप आसानी से गर्मी से छुटकारा पा सकें। आइए आपको इस ड्रिंक को बनाने की विधि बताते हैं।
यह भी पढ़ेः कमजोरी और थकान मिटाने के लिए पिएं यह ड्रिंक
सामग्री
• बर्फ – 7 से 8 टुकड़े
• जिन – 60 मिलीलीटर
• सोडा
• अनार का जूस – 50 मिलीलीटर
गार्निश करने के लिए सामग्री
• अनार के ताजे दाने
• लेमन स्लाइस
• पुदीने के पत्ते
यह भी पढ़ेः गर्मी के इस मौसम में जरूर ट्राई करें बनाना हनी स्मूदी
विधि
1 अनार जिन कॉकटेल बनाने के लिए सबसे पहले कॉकटेल शेकर में बर्फ डाल लें।
2 अब इसमें जिन और अनार का जूस डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
3 फिर एक गिलास में बर्फ डाल लें और इसमें कॉकटेल शेकर से मिक्स किया हुआ कॉकटेल निकाल लें।
4 अब इसमें सोड़ा डाल लें।
5 कॉकटेल तैयार है, इसे गार्निश करने के लिए अनार के दाने, पुदीना और नींबू की स्लाइस का इस्तेमाल करें।
6 अनार जिन कॉकटेल तैयार है, इसे सर्व करें।
image source:
यह भी पढ़ेः संतरे और अनार से बनने वाले इस मॉकटेल को जरूर करें ट्राई