ग्लिसरीन के है कई अनमोल फायदे

-

ग्लिसरीन हमारे दैनिक सौंदर्य को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण उत्पादों में से एक हैं। ये मुख्य रूप से चेहरे की त्वचा को नमी देती हैं। लेकिन ग्लिसरीन को इस्तेमाल करने के लिए और भी कई तरीके हैं। यहां कुछ सुझाव हैं कि आप किस तरीके से ग्लिसरीन का प्रयोग कर सकते हो।

ग्लिसरीन हमारे दैनिक सौंImage Source: stylecraze

1- डीआईवाई मेकअप सेटिंग स्प्रे
आजकल  मेकअप सेटिंग स्प्रे जो जिसमें काफी रसायन होते हैं, ये मार्केट में भी उपलब्ध हैं। इसी कारण की वजह से हम आपको प्राकृतिक चीजों को इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं। ग्लिसरीन को गुलाब जल और नींबू के रस में मिलाकर लगाने से एक बेहतर मेकअप सेटिंग स्प्रे बनता हैं। मिक्सचर बनाने के लिए 20 मिलीलिटर गुलाब जल, 2 बूंद ग्लिसरीन और 1 टेबलस्पून नींबू का रस मिक्स करके एक स्प्रे बोतल में स्टोर कर सकते हैं। इसको आप एक महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आपकी ड्राई स्किन हैं तो आप विटामिन ई के कैप्सुल मिला सकते हैं।

डीआईवाई मेकअप सेटिंग स्प्रेImage Source:i.ytimg.com/

2- फेशियल क्लिंसर और स्क्रब
आप ग्लिसरीन की मदद से एक बेहतरीन और रसायन मुक्त स्क्रब बना सकती हैं। इसके लिए एक टेबल स्पून चीनी लेकर ग्लिसरीन में मिक्स करें उसमें घुल जाने के बाद  चीनी के बचें कणों की मदद से अपने चेहरे का स्क्रब करें। घर के बनाया ये स्क्रब आपके चेहरे की डेड स्किन हटाकर आपके चेहरे पर निखार लाता हैं। इस स्क्रब को आप चेहरे के अलावा शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी लगा सकतें हैं। इस मिक्सचर को आप मेकअप हटाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

फेशियल क्लिंसर और स्क्रबImage Source: simplelifemom.files

3- फेशियल मास्क
इस मिक्सचर को आप चेहरे पर फेशियल मास्क के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपकी स्किन तो नमी तो देता ही हैं साथ ही क्लीन और डिटॉक्सिफाय भी करता हैं। इसे लगाने से आपकी स्किन पर झुर्रियां नहीं होती। इसको मिक्सचर को रूई की मदद से फेस पर 10 मिनट पर लगाएं और फिर ठंड़े पानी से धो लें।

फेशियल मास्कImage Source:amazonaws

4- डीआईवाइ मॉस्चराइजर
जैसे की आप जानते हैं कि ग्लिसरीन का मुख्य काम त्वचा बढ़ाना हैं, खासकर सर्दियों में… इसे इस्तमाल करने के बाद आपका रसायन युक्त मॉस्चराइजर की ओर धारणा बदल जाएगी। इसकी सबसे अच्छी खासियत ये है कि ये हर स्किन के लिए बना हैं। गुलाब जल समृद्ध है जो एक कैसेल के रूप में काम करता हैं, ये प्रभावशाली उपचार एक्ने, मुहांसे जैसी परेशानियों को खत्म करता हैं। अपनी दैनिक सुंदरता को बढ़ाने के लिए इसे रोजाना इस्तेमाल करें

डीआईवाइ मॉस्चराइजरImage Source:i.ytimg

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments