जब आपके बच्चों के स्कूल की छुट्टियां हो जाती हैं, तो इसी के साथ उनकी उछल कूद भी शुरू हो जाती है। कई बच्चे अपने स्कूल की छुट्टियों को घर पर टीवी देखकर या खेलकूद में निकाल लेते हैं। लेकिन आप अपने बच्चों को घर पर ना रखकर कैंप पर भेजती हैं, तो ऐसे में उन्हें काफी कुछ सिखने को मिलता है। इससे उनका मन हर काम को करने का करेगा। इतना ही नहीं इससे उनका शारीरिक विकास भी होगा। आइए आपको बताते हैं कि आखिर कैंप पर भेजने से आपके बच्चों को क्या फायदा होता है।
image source:
यह भी पढ़ेः सोते समय मां-बाप हो पास तो बच्चों को मिलते है यह 5 फायदें
1. गतिविधियां में भाग लेना-
कैंप में बच्चों को कई तरह की गतिविधियां करने को मिलती है, जैसे कि स्वीमिंग, साइकिलिंग, पैदल यात्रा और दौड़ आदि। कैंप में यह गतिविधियां करने से बच्चों का शारीरिक विकास के साथ ही फिटनेस भी बेहतरीन बन जाती है।
image source:
2. आत्मविश्वास बढ़ना-
छुट्टियों में अगर आप अपने बच्चों को कैंप पर भेजती हैं, तो ऐसे में वह कई लोगों से मिलते हैं, जिससे उन्हें कई बातें सीखने को मिलती है, जिससे उनका आत्मविश्वास का लेवल बढ़ता है।
image source:
यह भी पढ़ेः बच्चों की यह हरकते मां बाप को कर देती हैं सबके सामने शर्मिंदा
3. नए दोस्त बनना-
कैंप में बच्चों को कई सारे नए दोस्त मिलते हैं, जिनके बीच रहकर उन्हें अपनी बुरी और अच्छी आदतों के बारे में पता चल पाता है। इसी के साथ उन्हें अपने नए दोस्तों से सिखने को भी काफी कुछ मिलता है।
image source:
4. आत्मनिर्भरता
इन सारी बातों में सबसे खास बात तो यह है कि बच्चों को कैंप में जाकर खुद पर निर्भर होना आ जाता है। वह मां बाप से दूर भी खुद को संभाल सकते हैं। इसलिए बच्चों को खुद पर निर्भर करने के लिए आप उन्हें कैंप पर जरूर भेजें।
image source:
यह भी पढ़ेः आपके बच्चों का चाय पीना कितना ठीक है?