हमारे धर्म-शास्त्रों और वेद-पुराणों में ईश्वर की पूजा एवं उनकी महत्ता के बारे में काफी विस्तार से समझाया गया हैं। सनातन धर्म जो सबसे पुराना धर्म हैं जिसके मानाने वाले हिंदू कहलाते हैं। हिन्दू धर्म में पूजा के दौरान दीपक प्रज्जवलित करना बहुत ही शुभ माना गया हैं। देवी-देवताओं को बुलाना, उन्हें आसन देना, उन्हें भोग लगाना, फल-फूल अर्पित करना सुख-समृद्धि के लिए अच्छा माना गया हैं।
साथ ही साथ देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए, उनका आशीर्वाद पाने के लिए दीपक जलाना बेहद जरूरी होता हैं। दीपक प्रज्ज्वलित करने से स्वास्थ्य संबंधी कई फायदे होते हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती हैं। दीपक प्रज्ज्वलित करने से स्वास्थ्य संबंधी फायदे पाने के लिए तेल या घी का दीपक जलाया जाता हैं। दीपक प्रायः मिट्टी से बना हुआ ही होना चाहिए, लेकिन अब पीतल या अन्य धातु के दीपक का भी इस्तेमाल होने लगा हैं। आइए जानते हैं पूजा के दौरान दीपक प्रज्ज्वलित करने से स्वास्थ्य संबंधी फायदों के बारे में।
image source:
यह भी पढ़ें – धनतेरस पर दीपक जलाना क्यों जरूरी है
1. त्वचा से संबंधित रोग को करें दूर (Skin-related disease away)-
पूजा के दौरान दीपक प्रज्ज्वलित करने से स्वास्थ्य संबंधी अनेकों फायदे होते हैं। पूजा के दौरान दीपक जलाने से घर से कई रोग दूर चले जाते हैं और खासतौर पर जब आप दीपक के साथ एक लौंग को जलाते हैं, तो इसका असर ज्यादा होता हैं। त्वचा से संबंधित रोगों में घी का दीपक जलाने से असर ज्यादा होता हैं, इसलिए अपने घर पर घी का दीपक जलाएं और अपने घर से सारी बीमारियों को दूर भगाएं।
image source:
2. एयर प्यूरीफायर का काम करता हैं (Works of air purifiers)-
नवरात्रि पूजन के दौरान हम देवी के सामने अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित करते हैं। कहा जाता है इस दौरान दीपक से निकलने वाला धुआं घर में सुख समृद्धि लाता हैं। इससे घर की उदासीनता को दूर हो जाती हैं, इसलिए पूजा के दौरान दीपक प्रज्ज्वलित करने से कई स्वास्थ्य संबंधी फायदे होते हैं।
image source:
यह भी पढ़ें – सौंफ की चाय से बनाएं अपनी सेहत को बेहतर
3. अस्थमा रोगियों के लिए फायदेमंद (Beneficial for asthma patients)-
घी का दीपक अस्थमा रोगियों के लिए फायदेमंद हैं। इसके अलावा यदि आप अपने घर पर घी का दीपक जलाती हैं, तो इससे आपके आसपास का वातावरण सात्विक बना रहेगा और यह अस्थमा के रोगियों के लिए काफी लाभकारी भी होता है।
image source:
4. बीमार होने की आशंका दूर होती हैं (Dangers of disease are far away)-
घी का दीपक जलाने से घर पवित्र, शुद्ध हो जाता हैं। जिससे घर के लोगों के बीमार होने की आशंका दूर हो जाती हैं।
image source:
यह भी पढ़ें – मांसपेशियों में होता हो दर्द तो ना करें नजरअंदाज, जानें कारण