फिटकरी में कई प्रकार के एंटी-बैक्टीरियल गुण पाये जाते है इसलिए ही इसका उपयोग हमारे जीवन में हम बहुत समय पहले से करते आ रहें हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें की फिटकरी दो प्रकार की होती है एक लाल फिटकरी और दूसरी सफ़ेद फिटकरी। हम अपने दैनिक जीवन में सफ़ेद फिटकरी का उपयोग सबसे ज्यादा करते है। कुछ घरों में सफ़ेद फिटकरी का उपयोग आफ्टर शेव के रूप में भी किया जाता है तो कुछ लोग इसका उपयोग पानी को साफ़ करने में भी करते है। आयुर्वेद में बताया गया है की फिटकरी से 23 प्रकार की समस्याएं दूर की जा सकती है। आज हम आपको फिटकरी के कुछ ख़ास प्रयोग बता रहें है जिनसे आपके जीवन की कई समस्याएं ख़त्म हो जाएंगी।
Image Source: findhomeremedy
1- चोट लगने पर –
यदि आपको कभी चोट लग जाती है और उसमें से खून आ रहा होता है तो आप अपने घाव को फिटकरी के पानी से धो लें, इससे आपके घाव से खून आना बंद हो जाएगा। फिटकरी को आप महीन पीसकर भी अपने घाव पर लगा सकते हैं।
Image Source: pinimg
2- चेहरे की झुर्रियां हटाता है –
यदि आपके चहरे पर झुर्रिया आ गई है तो आपके लिए फिटकरी का पानी बहुत उपयोगी रहेगा। इसके लिए आप फिटकरी के बड़े से टुकड़े को गीला कर के अपने चहरे पर हल्के से मलें और कुछ समय बाद में अपने चहरे को साफ़ पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे पर झुर्रियां नहीं आ पाएंगी।
Image Source:
3- पसीने की बदबू को दूर करता है –
यदि आपको पसीना अधिक आता है और आपके शरीर से पसीने की बदबू आती है तो फिटकरी आपके लिए बहुत उपयोगी होती है। इस समस्या को दूर करने के लिए आप फिटकरी का महीन चूर्ण बना लें और नहाने से थोड़ा पहले फिटकरी चूर्ण अपने नहाने के पानी में मिलाएं । इससे आपके पसीने की समस्या दूर हो जायेगी।
Image Source: ebayimg
4- दांतों की समस्या में लाभदायक –
यदि आपके मुंह में बदबू आती है या आपके दांत में दर्द है तो फिटकरी आपके लिए बहुत उपयोगी है। असल में फिटकरी एक नेचुरल माउथ वाश है और दांत दर्द में इससे गार्गल करना बहुत लाभदायक होता है।
Image Source: onlymyhealth
5- यूरिन इंफेक्शन होने पर –
यूरिन इंफेक्शन होने पर फिटकरी का उपयोग बहुत लाभदायक रहता है। नियमित रूप से फिटकरी के पानी से अपने प्राइवेट पार्ट की सफाई करने से यूरिन इंफेक्शन की समस्या को दूर किया जा सकता है। इस प्रकार से फिटकरी का उपयोग यूरिन इंफेक्शन में भी किया जाता है।
Image Source: cdnds
6- दमा और खांसी में लाभदायक –
यदि किसी को भी दमा की शिकायत है तो फिटकरी आपके लिए बहुत लाभदायक है,इसके महीन चूर्ण को शहद के साथ चाटने से आपकी दामा और खांसी की समस्या दूर हो जाती है।
Image Source: blogspot
7- बालों और सर के लिए लाभदायक –
जैसा की आप जानते हैं की फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाये जाते है तो असल में जब इसका उपयोग आप अपने बालों में करते हैं तो इससे आपके सर की सारी गंदगी निकल जाती है और आपके बाल भी सॉफ्ट और सुंदर हो जाते है।