शक्कर जैसी मिठास के समान मिश्री का उपयोग काफी समय पहले से ही आयुर्वेदिक दवाओं के रूप में किया जाता रहा है यह स्वादिष्ट होने के साथ अद्भुत लाभकारी गुणों से परिपूर्ण मानी जाती है। धार्मिक अनुष्ठानों के समय इसका उपयोग काफी किया जाता रहा है यहां तक कि पूजा पाठ के समय भोग के रूप में चढ़ाई जाने वाली मिश्री के गुण बेजोड़ है। ये लाभकारी होने के साथ हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में महत्पपूर्ण भूमिका अदा करती है साथ ही शरीर को सेहतमंद रखती है। आइये जानते है कि मिश्री हमारे शरीर के लिये कितनी लाभप्रद है।
Image Source:2.bp.blogspot
जानिए किस प्रकार से मिश्री हमारे लिये लाभकारी है।
1.मिश्री आपके लिये फ्रेशनर के रूप में काम करती है मुंह से आ रही लगातार दुर्गंध को दूर करने के लिये मिश्री का सेवन बड़ा कारगार उपाय माना जाता है।
2.यह नपुंसकता के इलाज में भी मदद करती है। दूध के साथ मिश्री और केसर का सेवन करने से शरीर की कमजोरी दूर होती है। एंव सेक्स ड्राइव को बढ़ाने में मदद करती है।
3.यह मस्तिष्क की ताकत बढ़ाने में मदद करता है और याददाश्त में सुधार लाता है। आप इसे अपने आप जाँच कर सकते हैं।
Image Source: florence
4.मिश्री के गुण भले ही शक्कर जैसी मिठास देते है पर यह हमारे रक्तचाप को स्थिर कर मधुमेह जैसी बीमारी को नियंत्रित करने में मदद करता है।
5.मिश्री में अनेको खनिज के तत्व मैजूद होते है जो बच्चों को सर्वागीण विकास में मदद करते है एंव उनकी दिमाग की क्षमता को तेज करते है। मिश्री के साथ यदि मुलेठी ली जाये तो यह आपके गले की अवाज को मीठा बनाती है।
6.यह आपकी त्वचा के रंग में निखार लाने में भी मदद करती है। यदी आप चीनी की जगह चाय में इसका उपयोग करती है। तो यह आपके सेहत के लिये ज्यादा फायदेमंद होती है।
7.सर्दियों के समय सर्दी खांसी की बीमारियों से निजात पाने के लिये इसका उपयोग किया जाता है।
8.मिश्री को सौफ के साथ पीसकर इसकी गोली बनाकर इसका उपयोग रोज गुनगुने पानी के साथ करें। इससे नियमित रूप से इसका सेवन रात को ही करें इससे आपकी पेट सबंधी समस्याओं से आपको काफी राहत मिलेगी।
Image Source: tgirlguide.files
9. यह आपके रक्त में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है और शरीर में इसका संचालन सुचारू रूप से करता है।
10. मिश्री का उपयोग चेहरे पर करने से यह त्वचा पर हो रही जलन को दूर करने में काफी मदद करता है।
Image Source: 3.bp.blogspot
11. इसका उपयोग आप विशेष रूप से गले की समस्या का निदान करने में कर सकते है। गले को साफ कर गले की खराश को भी दूर करता है। सर्दियों के समय मिश्री की मिठास एक अमृत के समान है।