आज का दौर फैशन के हिसाब से अपने पैर पसार रहा है। जहां लोग अपने आप को खूबसूरत दिखाने के लिए तेजी से इस नए दौर के पीछ भागते हुए नजर आते है और बाजार में देखी जाने वाली भीड़ भी इस दौर की ही गवाही दे रही है। कपड़ो का फैशन तो समय के साथ आता और जाता है लेकिन कुछ का चलन हमेशा ही बना हुआ रहता है। भले ही से सब कुछ नए अलग रूप में ढाल दिया गया हो, ऐसे ही आज के समय में मिरर वर्क का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है| मिरर वर्क से तैयार की गई डिजाइन आपकी खूबसूरती में और भी ज्यादा चारचांद लगा देती है। इसके लिए चाहे कुर्ती हो या फिर साड़ी सभी में इसका लुक काफी स्टाईलिश सा दिखता है। आज हम अपने आर्टिकल में इससे जुड़े नए स्टाईलिश लुक के बारें में बता रहे है। जिसके उपयोग से तैयार ड्रेस किस प्रकार का लुक देती है जाने इस आर्टिकल से..
Image Source: lehenga
साड़ी भारतीय परिधान मानी जाती है जिसे हम सभी तीज-त्यौहारों और शादी के समय पहनते है। साड़ी में हर तरह के डिजाइन के ट्रेंड देखने को मिलते है और इन्हीं ट्रेंड के अनुसार यदि साड़ी की बॉर्डर पर गोल आकार से मिरर वर्क कर साड़ी को तैयार कर दिया जाए तो यह काफी आकर्षक लगती है।
Image Source: fashionlady
जिस प्रकार ट्रेडिशनल गाउन के साथ पहने जाने वाली चोली पर किया गया मिरर वर्क काफी खूबसूरत लगता है उसी प्रकार यदि लाल साड़ी के साथ उसके ब्लाउज में मिरर वर्क कर दिया जाए तो उसकी खूबसूरती अलग ही निखर कर आती है। इस प्रकार की साड़ी पार्टी में पहनी हुई महिला कई लोगों के बीच अलग सा लुक देती नजर आती है। इस प्रकार की ड्रेस हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाती है। जिससे हम अलग ही यूनिक से नजर आती है। आप किसी भी हल्के रंग की साड़ी के साथ मिरर ब्लाउज को पहन सकते है।
Image Source: amazonaws
मिरर वर्क से तैयार की गई कुर्तियां न केवल आपको कम्फ़र्टेबल फील कराती हैं बल्कि स्टाइलिश लुक भी देती हैं|
Image Source: amazonaws
यदि आप किसी खास पार्टी के आकर्षण का केन्द्र बनने जा रही है तो इसके लिए आप मिरर वर्क करके लहंगे को पहनने का चुनाव करें। ये लहंगा पार्टी में आने वाले कई लोगों के बीच आपकी खूबसूरती को चार चांद लगा देगा| मिरर वर्क के से तैयार किए गए इंडिगो ब्लू, गोल्डन ह्यू या मस्टर्ड शेड्स बहुत ही अच्छा लुक प्रदान करते है।