Home घरेलू नुस्खे भुनी हुई लौंग के सेवन से मिलते हैं सेहत संबंधी कई फायदे

भुनी हुई लौंग के सेवन से मिलते हैं सेहत संबंधी कई फायदे

0

 

लौंग हमारे किचन में उपयोग होने वाले मसालों में बेहद ही महत्वपूर्ण है। यह स्वाद में तीखी होती हैं और लगभग हर घर में लौंग का इस्तेमाल किया जाता हैं। नॉन वेज हो या किसी भी प्रकार की सब्जी, इसका उपयोग सभी में किया जाता हैं। सब्जियों के अलावा लौंग को भूनकर खाने से भी ज्यादा फायदा मिलता हैं। आइए जानते हैं भुनी हुई लौंग को खाने से होने वाले फायदों के बारे में

लौंगImage Source: 

यह भी पढ़ें – लौंग के तेल से इस तरह बढ़ाएं अपनी खूबसूरती

1. सूखी खांसी (Dry cough)-

अगर आप सूखी खांसी की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में आप दो लौंग भूनकर मुंह में रखें। इससे सूखी खांसी की समस्या जल्द ही ठीक हो जाती हैं। इसके अलावा कफ और गले की सूजन जैसी समस्या भी ठीक हो जाती हैं।

Image Source: 

2. दांत दर्द (Teeth pain)-

अगर आपके दांत में तेज दर्द हो रहा हैं तो ऐसे में आप कुछ भुनी हुई लौंग को भुनकर अपने दांत के नीचे रख लें और हल्का-हल्का चबाएं, इससे काफी राहत मिलती हैं।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – लौंग एक लेकिन इसके फायदे अनेक

3. उल्टी या जी मचलाना (Vomiting)-

अगर आपको सफर के दौरान जी मिचलाने जैसी परेशानी हो, तो ऐसे में आप भुनी हुई लौंग चबाएं। इससे आपको बहुत जल्द राहत मिलेगी।

Image Source: 

4. मुंह की बदबू (Mouth stench)-

अगर आप मुंह की बदबू की समस्या से परेशान हैं, तो ऐसे में आप भुनी हुई लौंग का सेवन करें। इससे मुंह में बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया नष्ट होते हैं। जिससे बदबू की समस्या ठीक हो जाती हैं।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – घर के किचन में रखी लौंग में छिपे हैं कमाल के फायदे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version