Home मेकअप कम समय में करना हो परफेक्ट मेकअप तो फॉलो करें ये टिप्स

कम समय में करना हो परफेक्ट मेकअप तो फॉलो करें ये टिप्स

0

 

सुबह उठते ही भागदौड़ शुरू हो जाती हैं। कॉलेज जाना हो या ऑफिस, इससे पहले घर में ढेर सारे काम करने होते हैं। सुबह के इस बिजी शेड्यूल में हमारे पास मेकअप का ज्यादा समय नहीं होता हैं, इसलिए कम समय में अच्छी तरह से तैयार होना मुश्किल हो जाता हैं। कामकाजी महिलाओं को ऑफिस जाने से पहले ब्रेकफास्ट तक के लिए समय मुश्किल से मिलता हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कुछ खास मेकअप टिप्स के बारे में जिसे फॉलो कर आप पांच मिनट में गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।

समयImage Source: 

यह भी पढ़ें – इंटरव्यू में जानें से पहले इन मेकअप टिप्स को जरूर अपनाएं

1. फाउंडेशन (Foundation)-

अपनी स्किन के टाइप के अनुसार ही को

ई बढ़िया लिक्विड फाउंडेशन चुनें। आपको बता दें कि बीबी क्रीम भी बढ़िया ऑप्शन हैं। इसमें एंटी एजिंग और एसपीएफ दोनों होते हैं, इसलिए जब कम समय हो तो इसका इस्तेमाल करना एक बेहतर ऑप्शन होता हैं। ये लगाने में भी बहुत आसान हैं, लेकिन ध्यान रखें कि इसे चेहरे पर बहुत ज्यादा ना लगाएं।

Image Source: 

2. कंसीलर (Concealer)-

कम समय में कंसीलर भी चेहरे पर लगाया जा सकता हैं। यह चेहरे की चमक को बढ़ाता हैं। यह चेहरे की त्वचा की सभी कमियों को दूर करने में काफी मददगार हैं। आप इसे उंगलियों की मदद से भी लगा सकती हैं और अगर आपको चेहरे पर फिनिशिंग चाहिए तो इसे ब्रश की मदद से लगाएं।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – बरसात के दिनों में अगर नेल पेंट लगाती हैं, तो बरतें ये सावधानियां

3. ब्लश (Blush)-

अपने चेहरे पर लाल और गुलाबी रंग का ब्लश इस्तेमाल ना करें। आप कोई ब्रॉन्ज या न्यूट्रल शेड के ब्लश का ही इस्तेमाल करें। आप इसे जॉ लाइन के नीचे, नाक की ओर, गालों, हेयर लाइन और कानों के पीछे लगाएं।

Image Source: 

4. आईब्रो पेंसिल (Eyebrow pencil)-

कम समय में आईब्रो को खूबसूरत बनाने के लिए आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करें। इससे आप गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – अब सांवली त्वचा वाली महिलाएं भी पा सकती है अपनी त्वचा में निखार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version