धनिये का पानी पीने से मिलेंगे बेमिसाल फायदे, आप भी जानिए

-

 

आम तौर पर लोग सिर्फ यही बात जानते हैं कि हरे धनिये का बीज और इसकी पत्तियाँ दोनों खाने का स्वाद बढ़ाती हैं। धनिया सिर्फ भोजन की खूबसूरती और स्‍वाद ही नहीं बढ़ाता बल्‍कि इसका पानी आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहद फायदेमंद हैं। आपको बता दें कि धनिया के पानी में पोटैश‍ियम, कैल्‍श्यिम, विटामिन सी आदि काफी मात्रा में पाएं जाते हैं। इसके सेवन से आप कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं। धनिये का पानी पीने के और भी कई फायदे हैं जो आज हम आपको यहां बता रहे हैं, तो आइए जानते हैं धनिये का पानी पीने से सेहत को मिलने वाले फायदों के बारे में।

धनिये का पानीImage Source: 

यह भी पढ़ें – देर तक टी.वी देखने से आपके शरीर को हो सकता हैं यह, सबसे बड़ा नुकसान

1. खून की कमी दूर करें (cure blood deficiency) –

धनिये के पानी में विटामिन सी और फॉलिक एसिड काफी मात्रा में होता हैं। इसे नियमित रूप से सेवन करने से खून की कमी दूर होती हैं।

cure blood deficiencyImage Source: 

2. कॉलेस्ट्रोल से छुटकारा (Relieve from cholesterol) –

धनिये में ऐसे तत्व पाएं जाते हैं जो शरीर से कॉलेस्ट्रोल कम कर उसे नियंत्रण में रखते हैं। इसके अलावा अगर किसी को हाई कॉलेस्ट्रोल की समस्या हैं तो उसे धनिये के बीज को उबालकर उस पानी का सेवन करना चाहिए।

Relieve from cholesterolImage Source: 

यह भी पढ़ें – चमत्कारी हैं लहसुन, रात को तकिए के नीचे रखें, मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे

3. पेट की बीमारियाँ को रखें दूर (Keep the stomach diseases away) –

अगर आपको पेट से संबंधित कोई समस्या हैं तो आप दो कप पानी में धनिये के बीज, चाय पत्ती, जीरा और शक्कर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इस पानी को पीने से एसिडिटी में आराम मिलता हैं। इतना ही नहीं, पेट में दर्द होने पर धनिया के बीज को आधा गिलास पानी में दो चम्मच डालकर सेवन करने से पेट दर्द से राहत मिलती हैं।

Keep the stomach diseases awayImage Source: 

4. लीवर के लिए फायदेमंद (Beneficial for liver) –

इस पानी में ऐसे एसेंशियल ऑयल और फायबर होते हैं जो आपको लीवर को बीमारियों से बचाएँ रखते हैं।

Beneficial for liverImage Source: 

यह भी पढ़ें – अंडे खाने से शरीर को मिलते हैं गजब के फायदे

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments