लौंग के यह इस्तेमाल करेंगे आपकी सेहत संबंधी परेशानियाँ को दूर

-

अधिकतर घरों में लोग कई चीजों के लिए लौंग का इस्तेमाल करते हैं। यह खाने के स्वाद और महक दोनों को बढ़ाता हैं। मगर क्या आप लोग जानते है कि लॉन्ग हमारी सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी होता हैं। इसका सेवन करने से सेहत से जुड़ी छोटी – मोटी परेशानियाँ दूर होती हैं। आइए जानते हैं लौंग का अलग – अलग तरह से इस्तेमाल करने से होने वाले फायदों के बारे में।

यह भी पढ़ें – लौंग के तेल से इस तरह बढ़ाएं अपनी खूबसूरती

1. खांसी से राहत पाएं (Get relief from cough)-

अगर आप खांसी की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में आप अपने मुँह में लौंग रखकर चूसें। इससे खांसी आना बंद हो जाएगा और आपको खांसी की समस्या से राहत मिलेगी।

Get relief from coughimage source:

2. जुकाम से राहत पाएं (Get relief from cold)-

सर्दी – जुकाम की समस्या से राहत पाने के लिए लौंग का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद होता हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप एक सूती रूमाल पर लौंग के तेल की कुछ बुँदे डालकर उसे सूंघ लें। इससे सर्दी – जुकाम से राहत मिलेगी और इससे बंद नाक भी खुल जाएगी।

Get relief from coldimage source:

यह भी पढ़ें – लौंग एक लेकिन इसके फायदे अनेक

3. जोड़ों के दर्द से राहत पाएं (Get relieve from joints pain)-

बढ़ती उम्र के साथ जोड़ों के दर्द की समस्या आम तौर पर देखी जाती हैं। इस परेशानी से छुटकरा पाने के लिए लौंग के तेल से मालिश करें। इससे जोड़ों का दर्द और सूजन ठीक हो जाती हैं।

Get relieve from joints painimage source:

4. सीने की जलन से राहत पाएं (Get relief from heart burn)-

लौंग के इस्तेमाल से आप सीने की जलन से राहत पा सकती हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप एक ग्लास पानी में दो – तीन लौंग को डालकर उबाल लें और फिर इसमें मिश्री मिलाएं। इस पानी का सेवन करने से सीने की जलन दूर हो जाती हैं।

Get relief from heart burnimage source:

यह भी पढ़ें – घर के किचन में रखी लौंग में छिपे हैं कमाल के फायदे

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments