दादी-नानी के जमाने से आप सुनती आ रहीं होंगी कि बालों को ऑयलिंग करनी चाहिए, इससे आपके बाल घने और मजबूत बनेंगे। तेल चाहें नारियल का हो या बादाम का सबके अपने-अपने फायदे हैं, पर ऑलिव ऑयल कुछ खास तेल माना जाता हैं। इसके इस्तेमाल से स्ट्रेच मार्क्स खत्म होते हैं व नाखून मजबूत बनते हैं। तो आइए जानते हैं ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल के बारे में..
यह भी पढ़ें – नारियल के तेल में चावल पकाने से कम होती है चावल की कैलोरी
1. खूबसूरत बालों के लिए (For beautiful hair)-
अपने बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप चार चम्मच ऑलिव ऑयल में एक अंडा और दो चम्मच शहद मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे अपनी स्कैलप पर लगाएं और बालों को 15 मिनट बाद धो लें। ऐसा आप हफ्ते दो बार करें, इससे बालों को काफी फायदा मिलेगा।
image source:
2. मजबूत और शाइनी नेल्स के लिए (For Strong and Shiny Nails)-
अगर आपके नाखून डल दिखते हैं या जल्दी टूट जाते हैं, तो ऐसे में आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे हफ्ते में एक या दो बार इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल के लिए 1/4 चम्मच ऑलिव ऑयल को हल्का गर्म कर लें, फिर इसमें अपने नाखूनों को डुबोकर रखें। फिर इन्हें दो मिनट तक मसाज करें। अंत में नाखूनों को किसी कपड़े से साफ कर लें। इससे आपके नाखून मजबूत और शाइनी बनेंगे।
image source:
यह भी पढ़ें – ये चमत्कारी तेल आपके बालों को बनाते हैं खूबसूरत और रेशमी
3. स्ट्रेच मार्क्स के लिए (For Stretch Marks)-
ऑलिव ऑयल स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने में मदद करता हैं। इसके लिए आपको दिन में दो बार इस तेल को लगाकर प्रभावित जगह पर एक मिनट तक मसाज करनी होगी। इससे आपके स्ट्रेच मार्क्स कुछ महिनों में दूर हो जाएंगे।
image source:
4. स्किन को करें रिपेयर (Do skin repair)-
आपको बता दें कि ऑलिव ऑयल में विटामिन ई और एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होता हैं। यह आपकी स्किन फ्री रेडिकल्स से हुए डैमेज को ठीक कर इसे हेल्दी बनाता हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप रात में सोने से पहले इसकी एक पतली लेयर लगाएं। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट बनेगी और मॉइश्चराइज होगी।
image source:
यह भी पढ़ें – लौंग के तेल से इस तरह बढ़ाएं अपनी खूबसूरती