Home मेकअप होठों को सुंदर निखार प्रदान करने वाले टिप्स

होठों को सुंदर निखार प्रदान करने वाले टिप्स

0

चेहरे की खबूसूरती को निखारने के लिए आप ना जाने कितने संसाधनों का प्रयोग कर इसे निखारने की कोशिश करती है लेकिन इसी सुंदरता के साथ होठों को भी निखार प्रदान कर दिया जाए तो आपकी खूबसूरती निखरकर चौगुनी हो जाती है। क्योंकि होठों की खूबसूरती ही आपके चेहरे पर अद्भुत निखार प्रदान करती है। आज हम अपने आर्टिकल में आपको होठों को सुंदर बनाने के कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे है, जो आपको काफी एट्रैक्टिव लुक प्रदान कर सकते है। जाने अपने होठो को सुंदर निखार पाने के लिए आप किस प्रकार से उसको सवारें..

Tips for Beautiful Lips1Image Source:

1.यदि आप अपने होठों को भरा और उभरा हुआ देखना चाहती है तो इसके लिए आप लिपस्टिक और लिप ग्लॉसेज की सहायता ले सकती है। इसकी मदद से होठों को सुंदर लुक असानी के साथ दिया जा सकता है। क्रीम से परिपूर्ण टेक्स्चर लिपस्टिक आपके होंठों को एक अलग सा लेयर प्रदान करती है।

Image Source:

2. आप अपने होठों की खूबसूरती को निखारने के लिए लिप ग्लॉस या लिपस्टिक कोट लगाने के बाद दोबारा फिर से लगायें।

3. लिप कलर लगाने से पहले एक्सफोलिएट जरूर करें ताकि होंठों पर जमी पपड़ी निकल जाने के बाद होठ सुंदर और चमकदार बन जाते है। आपको बाजार में होठों को एक्सफोलिएट करने के लिए लिप स्क्रब असानी से प्राप्त हो जाएगा।

Image Source:

4. होठों पर लिपस्टिक का प्रयोग करने से पहले लिप में कॉस्मेटिक पाउडर को लगाकर ही लिपस्टिक लगाएं। इसके बाद आप टिशू पेपर की सहायता से होंठों को हल्के हाथों से थपथपाते हुये हल्का करें और दुबारा फिर से लिपस्टिक का एक कोट लगाएं।

5. यदि आपकी त्वचा का रंग गेंहुआ या सफेद है तो होठों के लिए मीडियम प्रकार के लिपकलर जैसे पिंक, बेज, पेल पीच और ऑरेंज रंग वाले शेड्स को चुनकर इनका उपयोग करें। यह आपके होठों में सुंदर निखार प्रदान करने वाले होगे।

Image Source:

6. यदि आपको बालों के त्वचा का रंग भी काफी गहरा है तो इसके लिए आप गहरे रंग के कलर जैसे मैरून, फूशिया, डार्क चॉकलेटी, प्लम, वाइन व रूबी कलर की लिपस्टिक का चुनाव करें।

Image Source:

7. तेलीय त्वचा वालों के लिए वॉयलेट और पेल लैवेंडर वाले कलर काफी सुंदर निखार लाते है।

Image Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version