हम सभी जानते हैं कि हमारे घरों में रखें हुए एक्वेरियम हमारे घर की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। इसके अलावा अगर आप वास्तुशास्त्र की बात करें तो हम आपको बता दें कि घर में एक्वेरियम रखने से घर में ल़क्ष्मी का वास होता है और लक्ष्मी आती रहती है। इसी के साथ आपको मछलियों को पुण्य खाना भी खिलाना चाहिए। अगर आपके घर में भी एक्वेरियम हैं तो ऐेसे में आपको इन वास्तु टिप्स को फॉलो करना चाहिए।
image source:
यह भी पढ़ेः अपने घर की दीवारों को दें हाई क्लास लुक
1. अगर आपके घर में केवल नारंगी मछलियां ही हैं, तो ऐसे में आपको उनके साथ एक काली मछली भी रखनी चाहिए। नारंगी और काली मछली हमारे घर में खुशहाली और अच्छे भाग्य को जोड़कर रखने में मदद करती है।
image source:
यह भी पढ़ेः अगर आस-पास किसी को लगे बिजली का झटका तो करें यह उपचार
2. अगर आप अपने कैरियर और खुशहाल जिंदगी चाहती हैं तो ऐसे में आप नॉर्थ या ईस्ट साइट में एक्वेरियम रख सकते हैं। इस बात का ख्याल हमेशा रखें कि रसोई या बैडरूम में कभी भी एक्वेरियम ना रखें। इसी के साथ इस बात का ख्याल भी रखें कि एक्वेरियम को घर के बीच में कभी भी ना रखें।
image source:
3. अगर रात के समय आप अपने कमरे की लाइट बंद करके सोते हैं तो इस समय एक्वेरियम की लाइट को बंद ना करें। एक्वेरियम की लाइट को जलता रहने दें। इससे घर में किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है।
यह भी पढ़ेः सोते समय मां-बाप हो पास तो बच्चों को मिलते है यह 5 फायदें
आइए अब हम आपको एक्वेरियम रखने के फायदों के बारे में बताते हैं।
• घर में एक्वेरियम रखने से परिवार में एकजुटता रहती है। इसी के साथ ही घर में प्यार भरा माहौल बना रहता है।
image source:
• एक्वेरियम परिवार के ऊपर आने वाली हर तरह की बला या विपत्ती से बचाता है। इस स्थिती में कभी कभार एक्वेरियम में रखी हुई मछलियों की अकस्मात मौत भी हो जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो तो समझ लें कि बहुत बड़ी मुसीबत से आपका परिवार बच गया है।
image source:
यह भी पढ़ेः शादी में आखिर क्यों फेंके जाते है चावल, जानें इस रस्म का महत्व