बालों के कलर को अधिक समय तक बनाए रखने के उपाय

-

आजकल बालों को कलर करने का काफी चलन चला हुआ है, हर किसी को बालों को रंगना काफी भा रहा हैं। लेकिन अगर बालों पर करवाया गया यह कलर कुछ ही दिनों में निकल जाए तो आपके खर्च किए गए पैसे बर्बाद हो जाते हैं। तो इसलिए अगर आप चाहते हैं कि यह कलर लंबे समय तक आपके बालों में टिका रहे तो इसके लिए आप इन उपायों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

1 कलर प्रोटेक्टिंग प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें
बालों में लंबे समय तक कलर को बनाएं रखने के लिए आप कलर प्रोटेक्टिंग प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते समय शैंपू या कंडीशनर का इस्तेमाल करना बंद कर दें।

Hair Color Last Longer1Image Source:

2 बालों को धूप से बचाएं
धूप के संपर्क में आकर बालों में करवाया गया रंग हल्का होने लगता है, जिससे बालों के बेजान होने की समस्या भी सामने आ सकती है। इसलिए बालों को धूप से दूर रखें। इसके अलावा स्कार्फ या कैप का इस्तेमाल करें।

Hair Color Last Longer2Image Source:

3 बालों को गर्म पानी से ना धोएं
बालों को गर्म पानी से धोने से बालों का कलर ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाता है और बाल एकदम बेकार हो जाते हैं। इतना ही नहीं ऐसे में बालों के टूटने और बेजान होने की समस्या भी सामने आ सकती है और बालों का रंग हल्का होने लगता है।

Hair Color Last Longer3Image Source:

4 एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करें
बालों में लंबे समय तक कलर चाहती हैं तो, ऐसे मे आप इस उपाय भी आजमा सकती हैं। इसके लिए आप 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर में आधा कप पानी मिला लें और बालों धो लें। इससे आपके बालों में लगा कलर और भी अधिक गहरा हो जाएगा।

Hair Color Last Longer4Image Source:

5 बालों को बार-बार ना धोएं
बालों को बार-बार ना धोएं, ऐसा करने से बालों का कलर निकल जाता है। बालों के रंग को लंबे समय तक टिकाने के लिए आप कम से कम शैम्पू करें।

Smiling young woman washing head with shampooImage Source:

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments