अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए महिलाएं कई मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। साथ ही साथ अपने बालों को काले व घने बनाने के लिए महिलाएं कई तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। अपने बालों को चमकीला एवं स्मूद बनाने के लिए महिलाएं शैम्पू का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन कई बार शैम्पू करने के बाद भी बाल रफ और ड्राई से लगते हैं। इस तरह के बेजान बालों को ठीक करने के लिए महिलाएं हेयर सीरम का इस्तेमाल करती हैं। प्रायः लोग बाजार में मिलने वाले हेयर सीरम का प्रयोग करते हैं। लेकिन इसमें केमिकल्स होते हैं। जिसकी वजह से बाल झड़ने लगते हैं। ऐसे में अच्छा होगा कि आप घरेलू हेयर सीरम बनाने और इसके इस्तेमाल के बारे में जानें। आइए आज हम आपको नेचुरल हेयर सीरम बनाने और इसके इस्तेमाल के तरीके के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें – भारत में उपलब्ध सबसे अच्छे एंटी-एजिंग सीरम
जरूरी सामग्री –
• प्याज का रस – 3 चम्मच
• एलोवेरा जैल – 3 चम्मच
• अदरक का रस – 3 चम्मच
• कैस्टर ऑयल – 2 चम्मच
सीरम बनाने का तरीका –
• सीरम बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में अदरक का रस और प्याज का रस लें फिर उसमें एलोवेरा जैल डालें और अच्छे से मिक्स करें।
• अब इसमें अरंडी का तेल डालें और अच्छे से मिला लें।
• हेयर सीरम तैयार हो गया। अब इसे अपने बालों में लगाएं।
इस्तेमाल करने का तरीका –
1. बालों की अच्छी सफाई के लिए पहले सीरम लगाएं (Firstly use serum for good hair cleansing)-
बालों को शैम्पू करने से पहले अपनी स्कैल्प पर सीरम को अच्छे से लगाएं। इससे आपके बाल ज्यादा उलझे नहीं लगते हैं। फिर शैम्पू से बालों को अच्छे से धोएं। ऐसा करने से बालों से सीरम निकल जाएगा।
Image Source:
2. बालों के लिए कंडीशनर का इस्तेमाल (Use conditioner for hairstyles)-
बेहतर हेयर स्टाइल पाने के लिए आप पहले बाल धोएं और अच्छे से कंडीशनर का इस्तेमाल करें। फिर गीले बालों पर सीरम लगाएं। अगर आपके बाल कर्ली या वेवी हैं तो आप एंटी वेवी शैम्पू या एंटी कर्ली शैम्पू का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – मानसून के मौसम में इस तरह करें घुंघराले बालों की देखभाल
3. सीरम लगाने की शुरूआत पीछे के बालों से करें (Start serum with back hair)-
अगर आप सीरम का प्रयोग हेयर स्टाइल बनाते समय कर रही हैं, तो सीरम लगाने की शुरूआत पीछे के बालों से करें, क्योंकि शुरूआत में सीरम हाथों में बहुत ज्यादा आ जाता हैं। ऐसे में जब आप सीरम का इस्तेमाल पीछे के बालों में करेंगी, तो आपके आगे के बाल ऑयली नहीं लगेंगे।
Image Source:
4. बालों को सीरम से रब करें (Rub hair with serum)-
बालों में सीरम से रब करने के लिए सबसे पहले सीरम की कुछ बूंदे अपनी हथेलियों पर लें और इससे बालों को रब कर लें। फिर बालों को थोड़े-थोड़े लेकर इसको ऊपर से नीचे की ओर रब करते हुए पूरे बालों पर लगा लें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – गर्मियों के मौसम में इन 10 तरीकों से करें बालों की केयर