क्या आपके पार्टनर आपसे ज्यादा ध्यान अपने दोस्तों पर देते हैं। क्या ऑनलाइन होते हुए भी आपके मैसेज का जवाब देर से मिलता हैं? क्या आपके पार्टनर के दोस्त आपके दुश्मन बन रहें हैं। कुछ लोगों के पार्टनर के लिए उनके दोस्त ही उनकी दुनिया होते हैं, अपने दोस्तों के बिना वो अपनी ज़िदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। इस बर्ताव से उनके पार्टनर परेशान रहते हैं, उन्हें पसन्द नहीं कि उनके पार्टनर अपने दोस्तों को ज्यादा वक्त दे। इस व्यवहार से काफी रिश्तें टुटने की कगार पर आ जातें हैं।
Image Source: https://f.blick.ch/
अक्सर पार्टनर को लगता हैं कि उसके साथी की वजह से उनके बीच दूरियां आ रही हैं जिसके चलते उनके पर्सनल लाइफ पर असर पड़ने लगता हैं। बेहतर यही होगा की इस स्थिति को समय रहते संभाल लें। अगर आपको लगता है की आपका पार्टनर आप से ज्यादा अपने दोस्तों को तवज्जो देता हैं तो आप इन तरीकों से अपना समाधान ढूंढ सकते हैं-
Image Source: https://www.empowher.com/
सोच में लाएं बदलाव
हर किसी की सोच में फर्क होता हैं, तो पहले आप अपने पार्टनर की सोच को समझें, हो सकता हैं आपकी सोच में बदलाव आ जाए। कई बार हमें पूरा सच नहीं पता होता हैं और हम अपनी कहानियां बना लेते हैं
Image Source: https://images4.fanpop.com/
कम्यूनिकेशन गैप न रखें
आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर बात करें और उन्हे बताएं कि आपको उनका पर्याप्त समय नहीं मिल रहा है। इस बात का ध्यान रखें कि उनसे ये न कहें कि आपको उनका दोस्तों में साथ घिरा रहना पसंद नहीं, इससे आपके रिश्तों में मन-मुटाव आ सकता हैं।
Image Source: https://assets.theindiechicks.com/
स्पेस दें और समझदारी से काम ले
अपने पार्टनर को स्पेस दें, इस बात का आप ध्यान रखें कि किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए किसी रिश्तों को तोड़ना समझदारी नहीं हैं। हर किसी को कुछ समय की जरुरत होती हैं उन्हे वो समय दें। ऐसे मामले को समझदारी से काम ले आप जब भी समय बिताएं तो वो क्वालिटि टाइम हो, ऐसा न हो की आप साथ बैठकर झगड़ रहें हो।
Image Source: https://www.bollywoodshaadis.com/
धैर्य से काम लें
ऐसे समय में धैर्य से काम लें आप इस समस्या को अलग तरीके से भी ले सकती हैं। आप अपने पार्टनर के दोस्तों को अपना दोस्त बना सकते हैं। इससे आपकी शिकायत भी दूर हो जाएगी और आपके दोस्त भी बढ़ जाएंगे
Image Source: https://businesslounge.net.au/
आप अपने दोस्तों के साथ वक्त बिताएं
ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप परिस्थित को किस तरीके से ले रहें हैं। आप चाहें तो आप अपने दोस्तों के संग समय बिता सकती हैं। इस तरीके से हो सकता है कि आपके पार्टनर को अपने आप महसूस हो जाए और खुद अपनी में बदलाव लाएं।