गर्मियां आते ही हमें कई तरह की सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। तापमान बढ़ने का सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है। ऐसे में बेहद जरूरी होता है कि हम अपनी सेहत के साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि हमें इस मौसम में किस प्रकार के कपड़ों को पहनना चाहिए। इस मौसम में हर तरह के कपड़े पहनने से कई सारी परेशानियां हो सकती हैं। इस मौसम में ऐसे कपड़ों को पहनना चाहिए जो त्वचा तक हवा को पहुंचा सकें। साथ ही आपके शरीर के पसीने को भी आसानी से सोख सकें।
इस मौसम में गर्मी होने के कारण शरीर से अधिक मात्रा में पसीना बहता है। हर व्यक्ति को किसी न किसी कारण बाहर थोड़ी ही देर के लिए सही पर जाना तो पड़ता ही है। ऐसे में पसीना आना आम बात होती है, लेकिन इस मौसम में आप अपने वॉर्डरोब के हर कपड़ों को नहीं पहन सकतीं क्योंकि हर फैब्रिक आपके शरीर को ठंडक नहीं प्रदान कर सकते। साथ ही कुछ कपड़ों के फैब्रिक आपकी त्वचा में इंफेक्शन भी कर सकते हैं। इसलिए आज हम आपको इस मौसम में जिन कपड़ों से दूरी बनानी चाहिए उनके बारे में बता रहे हैं।
1. पॉलिस्टर के कपड़े
पॉलिस्टर से बने कपड़ों को सर्दियों में ही पहना जाता है। इस तरह के कपड़ों की एक खास बात होती है कि यह शरीर के पसीने को जल्दी से नहीं सोख पाते हैं। जिस कारण से ही इसे सर्दियों में पहना जाता है क्योंकि सर्दियों के दौरान पसीना नहीं आता है। गर्मियों में इस तरह के कपड़े को पहनने से शरीर में कई तरह की परेशानियां उत्पन्न होने लगती हैं। आपको बता दें कि पसीने को न सोख पाने के कारण हमारा शरीर लंबे समय तक पसीने के कारण नमी में रहता है। ऐसे में त्वचा का इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।
Image Source: alicdn
2. सॉटन के कपड़े
सॉटन के कपड़े से बनी ड्रेस को आप इस गर्मियों में नहीं पहन सकती हैं। इस कपड़े से भी आपको दूरी बनानी होगी। इसको पहनने से दो तरह की परेशानियां होती हैं। एक तो यह कि इस तरह की ड्रेस काफी भारी होती है। भारी होने के साथ ही इस तरह के कपड़े में हवा नहीं आती है। जिस कारण से शरीर को और ज्यादा गर्मी लगने लगती है। वहीं दूसरा कारण यह है कि इसको पहनने से यह कपड़ा हमारे शरीर से चिपका रहता है। जिसकी वजह से फंगल इंफेक्शन होने के खतरा बना रहता है।
Image Source: our-dress
3. सिल्क का कपड़े
सिल्क से बने कपड़े भी इसी लिस्ट में आते हैं। इस तरह के कपड़े से शरीर पर किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। वैसे तो यह भी गर्मियों के आने वाले पसीने को नहीं सोखता है। साथ ही यह शरीर पर रैशेज भी नहीं करता है, लेकिन हाथ पैरों में जमा पसीना जब इस कपड़े के संपर्क में ज्यादा देर तक रहता है तो इस कपड़े में पीले दाग होने लगते हैं। जिससे यह कपड़े जल्द ही खराब होने लगते हैं।
Image Source: alicdn
4. नेट से बने कपड़े
गर्मियों में अक्सर लड़कियां नेट से बने कपड़े ही पहनना पसंद करती हैं। यह कपड़े दिखने में बेहद ही अच्छे लगते हैं। साथ ही यह पहनने में भी आरामदायक होते हैं, लेकिन इन कपड़ों में भी थोड़ी परेशानी हो जाती है। इन कपड़ों को पहनकर जब एक बार पसीना निकलना शुरू होता है तो इसे सोख न पाने के कारण इससे भी शरीर पर लाल रंग के निशान होने लगते हैं।
Image Source: wepromdresses
5. नायलॉन से बने कपड़े
नायलॉन से बने कपड़े सभी के लिए गर्मियों में परेशानी का कारण बनते हैं। नायलॉन एक तरह का सिंथेटिक फैब्रिक का कपड़ा होता है। इस कारण इसे पहनने से बचना चाहिए। यह कपड़ा गर्मी को बनाए रखता है। जिसे पहनने से गर्मी में और इजाफा हो जाता है। इसे पहनने से त्वचा में खुजली भी होने लगती है।