हमें किसी एक ऐसे पार्टनर की तलाश रहती है जो हमें प्यार करे और हर पल हमारे साथ रहे। जिसका साथ न सिर्फ हमें अच्छा लगे बल्कि उसके पास होने से हर परेशानी भी दूर हो जाए। इतना ही नहीं वो हमें हर परेशानी से दूर करने का बेस्ट ऑप्शन भी बताए। हमेशा डेट पर जाने की पहल लड़के ही क्यों करें, महिलाएं भी खुलकर डेट पर जाने की बात कर सकती हैं। इसके साथ ही डेट पर जाने से पहले भी हमें अच्छे से होमवर्क करने की जरूरत होती है। जैसे कि आपके पार्टनर को क्या चीजें पसंद हैं। जरूरी नहीं कि पहली डेट किसी थीम डेस्टीनेशन पर ही हो। लड़कियां और लड़के अक्सर डेटिंग पर कुछ गलतियां कर बैठते हैं। इन गलतियों की वजह से आप सामने वाले के बारे में कुछ गलतफहमियां बना लेते हैं जो आपके इस रिश्ते के लिए परेशानी का कारण भी बन सकती है। इसलिए डेटिंग के दौरान किसी भी तरह की गलतियों को करने से बचाना चाहिए।
आज हम इन गलतियों के बारे में आपको बता रहे हैं, तो ध्यान दें इन पर
1. भूल कर भी न करें शादी की बात
डेटिंग के दौरान बातों ही बातों में बात शादी तक पहुंच जाती है। कुछ लड़कियां अक्सर अपनी पहली ही डेट में शादी तक का पूरा प्लान जानने के लिए उत्सुक रहती हैं, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। पहले आपको अपने सामने वाले पार्टनर के बारे में अच्छी तरह से जान लेना चाहिए। साथ ही उसे पूरा समय भी देना चाहिए। जब उसके साथ कुछ समय बीत जाए तभी तो आप उसकी अच्छाइयों और बुराइयों के बारे में आसानी से समझ पाएंगी। साथ ही डेटिंग तो चंद दिनों की मुलाकात के बाद ही शुरू हो जाती है। ऐसे में तो आप उनके सही व्यवहार के बारे में भी नहीं जान पाती हैं। इसलिए शादी के बारे में डेटिंग के दौरान बात करने से बचना चाहिए।
Image Source: playbuzz
2. मन में किसी प्रकार की धारणा न बनाएं
अक्सर लड़कियां डेटिंग पर जाने से पहले ही लड़के के बारे मे अपने मन में कई तरह की धारणाएं बना लेती हैं। ऐसा लड़कों के साथ भी होता है, जबकि डेटिंग के दौरान किसी प्रकार की गलत धारणा बनाना बेहद ही गलत है। डेटिंग के दौरान आपको सामने वाले को और करीब से जानने का मौका मिलेगा। इसलिए आप पहले से ही उसके बारे में किसी भी प्रकार की धारणा न बनाएं तो ही बेहतर होगा। कभी कभार लड़कियां लड़कों को अच्छा समझ लेती हैं, लेकिन जब वो बीयर ऑडर करता है तो वह हैरान रह जाती हैं।
Image Source: carlosxuma
3. ज्यादा करीब जाना भी सही नहीं
डेटिंग के दौरान के महिलाओं को सामने वाले के ज्यादा करीब जाना भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। ऐसा नहीं है कि लड़कियों को ही लड़कों का पहली डेट में नजदीक आना खराब लगता हो, कुछ लड़कों को भी पहली ही डेट में लड़कियां को ज्यादा करीब आना पसंद नहीं होता है।
Image Source: postgradproblems
4. माहौल में शांति न बनाएं
डेटिंग के दौरान आप बातों के क्रम को बनाए रख सकती हैं। डेटिंग के दौरान यह जरूरी नहीं कि लड़का ही सब बातें करता रहे। इस दौरान आपको भी अपनी जिंदगी की रोचक बातें उसके साथ शेयर करनी चाहिए, लेकिन ध्यान रखें कि माहौल में शांति न बनने दें। डेटिंग से पहले आप इस बात की रिहर्सल कर सकती हैं कि आपको उस समय क्या कुछ बोलना है या किन बातों को लड़के के साथ शेयर करना है।
Image Source: co
5. बेकार की बातों को न करें
डेटिंग के दौरान लड़कियां कई बार ऐसे सवाल पूछ लेती हैं जिन पर डिस्कस करना लड़कों को अच्छा नहीं लगता है। जैसे कि शादी, सैलरी और पास्ट गर्लफ्रेंड के बारे में लड़कों को डिस्कस करना अच्छा नहीं लगता है। इस कारण डेटिंग के दौरान इन सभी बातों को अवॉइड ही करना चाहिए।