खूबसूरत दिखना हर लड़की की पहली पसंद होती है और अपनी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए वो कई तरह के ब्यूटी प्रसाधन का प्रयोग करती है। चेहरे पर लगाए जानें वाले कुछ प्रोडक्ट ऐसे होते है जिनसे सावधानियां बरतना काफी जरूरी होता है। फेसपैक को लगाते समय भी हम कुछ ऐसी गलतियां करती हैं जो बाद में हमारे लिए ही घातक सिद्ध होती है। आज हम अपने आर्टिकल में कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बता रहें हैं, जिससे अनजान होने के कारण अक्सर ये गलतियां हम कर बैठती हैं, तो जानें फेसपैक को लगाते समय बरतने वाली ये सावधानियां….
Image Source:
यहां भी पढ़ेः-इस फेसपैक को चेहरे पर लगाकर मुंहासों से पाए निजात
1. चेहरे पर फेसपैक का उपयोग हमेशा नहाने के बाद ही करना चाहिए क्योंकि नहाने से हमारी स्कीन के रोमछिद्र खुल जाते है और इससे फेसपैक का असर काफी तीव्र गति से काम करने लगता है।
Image Source:
2. अक्सर देखा जाता है कि चेहरे पर फेसपैक को लगाने के बाद उसे हम सूखने देते हैं फिर बाद में त्वचा को साफ करते हैं, पर ऐसा करना ठीक नहीं है क्योंकि इससे त्वचा की नमीं चली जाती है और चेहरे पर झुर्रिया आने लगती है।
Image Source:
3. चेहरे पर फेसपैक का उपयोग करने के बाद आप थोड़ी-थोड़ी देर में गुलाब जल का भी उपयोग करते जाएं। इससे त्वचा में नमीं बनी रहेगी और त्वचा निखर जाएगी।
Image Source:
4. चेहरे पर यदि आपने फेसपैक लगाया है तो उस समय किसी से बातचीत या हसीं मजाक बिल्कुल भी ना करें। क्योंकि इससे त्वचा पर खिंचाव पड़ने से त्वचा ढीली होने लगती है। इसलिए इस तरह की गलती आपकी सबसे बड़ी परेशानी बन सकती है।
Image Source:
5. चेहरे में फेसपैक का उपयोग करने के बाद त्वचा को साफ पानी से साफ करें, इसके लिए साबुन का उपयोग कतई ना करें।
यह भी पढ़ेः- फलों और सब्जियों के फेसपैक से लाएं चेहरे पर नेचुरल निखार