गर्मियों में इन मेकअप प्रोडक्ट से रहें दूर

-

आज के समय में खुद को सुंदर औऱ स्टाइलिश दिखाना माने हर लड़की के लिए बहुत जरुरी हो गया और हो भी क्यों न वक्त के हिसाब से चलना बहुत जरुरी है और ऐसे में मेकअप ही हर लड़की का सबसे बड़ा सहारा होता है जिसको लगाकर वो सबके सामने खुद को सही तरीक से पेश कर पाती है, मेकअप अब लगभग हर लड़की की जिंदगी का अहम हिस्सा हो चुका है इसके बिना आप कही भी जानें की नहीं सोच सकती है फिर चाहे बात पार्टी की हो या फिर कॉलेज जाने की, सबका फैशन और मेकअप का अपना अपना नजरिया और तरीका होता है मेकअप एक ऐसा तरीका है जो हर एक लड़की का आत्मविश्वास बढ़ा देता है, ऐसे में अब आप खुद ही सोचें बिना मेकअप के कोई कैसे रहे, लेकिन गर्मियों का मौसम जल्द ही दस्तक देने वाला है ऐसे मे लड़कियों को सबसे ज्यादा परेशानी होने वाली है क्योंकि इस मौसम में चिपचिपापन और पसीना होता है जिससे मेकअप ज्यादा देर नहीं टिक पाता है या तो फिर वो हमारे चेहेर पर बेकार लगने लगता है इसलिए आज हम लेकर आएं है आपके लिए कुछ ऐसे ही खास टिप्स जिनकी मदद से आप गर्मियों में अच्छे से मेकअप को कैरी कर सकती है तो जानें क्या है वो तरीके….

पुराने सनसक्रीम को कहे ना
अक्सर लोग पिछले साल का बचा हुआ सनस्क्रीम लगा लेते है जब गर्मियों की शुरुआत होती है तब तक इसका असर पूरी तरह से बेअसर हो चुका होता है, इसमें महक नहीं आती है जिसके कारण हम पहचान नहीं पाते की ये खराब हुआ है या नहीं और हम इसका इस्तेमाल करते रहते है, इसलिए जब भी आपके पास गर्मियों का पुराना सनस्क्रीम बचा हो तो उसे कभी भी इस्तेमाल नहीं करें ऐसा करने से हो सकता है आपको स्किन संबंधी कई समस्या हो जाए ।

old sunscreenImage Source: drproodian

खूशबूदार परफ्यूम से बनाएं दूरी
अक्सर आपने देखा होगा जब गर्मिया आती है तो लोग परफ्यूम खरीदते है और ज्यादातर लोग ज्यादा खूशबू वाले परफ्यूम ही लेना पंसद करते है ताकि उनमे से अच्छी खूशबू आए जबकि ऐसा नहीं है की खुशबूदार परफ्यूम हमेशा अच्छा ही हो, डॉक्टर की माने तो ऐसा परफ्यूम सही नहीं होता है बल्कि आपको इसकी जगह पर हल्की खूशबू वाला परफ्यूम ही लेना चाहिए जिससे कि वह ज्यादा देर तक अपना असर दिखा पाए।

खूशबूदार परफ्यूम से बनाएं दूरीImage Source: sheknows

आंखो की खूबसूरती पर दे ध्यान
गर्मियों के दिनों में हमेशा अपनी आंखों पर लाइट औऱ वाटरप्रूफ आईशैडो और मस्कारा का इस्तेमाल करना चाहिए और आईलैशेज भी अच्छा होना चाहिए नहीं तो ये आपके पसीने की मदद से आंखो के मेकअप को फैला देगा जिससे आपका चेहरा खराब लगने लगेगा इसलिए मेकअप चुनते वक्त इन बातों का खास ख्याल रखें ।

आंखो की खूबसूरती पर दे ध्यानImage Source: opticalvisionresources

ज्यादा मात्रा में फाउन्डेशन
गर्मी के दिनों में कभी भी मेकअप करते वक्त क्रीम-ब्रेस्ड हेवी मॉश्चराइजर का इस्तेमाल न करें ऐसा करने से आपको पसीना ज्यादा आएगा और आपका लुक खराब और चिपचिपा सा लगने लगेगा इसलिए आप हमेशा हल्का मॉइश्चराइजर बेस्ड फाउन्डेशन  का ही इस्तेमाल करें जो आप की खूबसूरती को अच्छे से निखारे

ज्यादा मात्रा में फाउन्डेशनImage Source: doctoroz

लिप ग्लॉस से रहे दूर
इस मौसम में लिप ग्लॉस लगाने से आपके होंठो के फटने का ड़र ज्यादा बना रहता है ऐसे में आप को लिप ग्लॉस से दूरी बना लेनी चाहिए ताकि आपके होंठ रुखे और फटें ना और इसकी जगह पर आप चाहें तो एसपीएफ लिप बाप का इस्तेमाल कर सकती है जिससे आपके होंठ हमेशा मुलायम रहेगें और फटेंगे भी नहीं

Prestige Cosmetics.Image Source: wikimedia

तो देखा आपने किस तरह गर्मी में अपनी त्वचा का अच्छे से ख्याल रख सकती है ताकि वो गर्मी में भी हमेशा खिलीखिली और दमकती हुई लगे, तो इस गर्मी के लिए आप भी अपनाएं इन टिप्स को और दिखें परफेक्ट…

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments