अक्सर हम जब भी अपने लिए कपड़े खरीदने जाते है तो आपने देखा होगा हम उस वक्त काफी धैर्य से अपने कपड़ो को चुनते है ताकि उन्हे चुनने में हमसे कोई गलती ना हो जाए और वो हमारे उपर अच्छे लग रहे है या नही इस बात का भी हम खास ख्याल रखते है,लेकिन जब बात आती है शरीर के सबसे प्रमुख चीजों के खरीदारी की तो हम थोड़ा सा चूक जाते है और अक्सर गलतियां कर बैठते है हम बात कर रहे है लड़कियों की जो अक्सर अपनी ब्रा खरीदते वक्त वो गलतियां कर बैठती है जो उन्हें नहीं करनी चाहिए, हम आपको बता दे ब्रा केवल पहनने के लिए नहीं खरीदा जाता है इससे आपकी पूरी पर्सनेल्टी भी उभर कर आती है साथ ही इससे आपके स्वास्थ पर भी काफी प्रभाव पड़ता है, तो चलिए हम आप को बताते है कैसे आप इन 7 तरीको से इन गलतियों को सुधार सकती है.
 Image Source: https://s.nbst.gr/
Image Source: https://s.nbst.gr/
ब्रांड अपील-
आजकल कई तरह की लिंगेरी ब्रा मार्केट में खुद का नाम बना रही है और ग्राहको को अपनी तरफ खीच भी रही है, मगर ध्यान रखें ब्रांड के नाम पर आप आर्कषित होना छोड़ दे ये कई बार सही नहीं होते, हो सकता है उस ब्रांड का ब्रा आपके लिए सही ना हो लेकिन आप ब्रांड के नाम पर जाकर पैसे उड़ा कर चली आए इसलिए खरीदते वक्त इस बात का ध्यान जरुर रखें.
 Image Source: https://bravonet.ro/
Image Source: https://bravonet.ro/
अपनी साइज को लेकर सजग रहें–
जब कभी भी आप ब्रा लेने जाए तो इस बात का ख्याल सबसे ज्याद रखें, अक्सर कई लड़कियों को अपनी सही नाप का पता नहीं होता है जिसकी वजह से वो अक्सर गलत साइज की ब्रा लेकर आती है जो उनके लुक को बिगाड़ देती है, साथ ही ऐसा करने से उनके स्वास्थ पर भी इसका प्रभाव पड़ता है जिससे वो अनजान होती है इसलिए ना बड़ा ना छोटा हमेशा अपनी आकार का सही नाप का ब्रा लें.
 Image Source: https://pixel.nymag.com/
Image Source: https://pixel.nymag.com/
सही कपड़े का चुनाव करें-
सैटिन, लेस, सिंथेटिक कपड़ा हमे अक्सर अपनी तरफ आर्कषित करता है लेकिन ये आपके शरीर के अनुरुप हो ऐसा जरुरी नहीं है हो सकता है ये किसी खास मौके के लिए आप अपने वॉडरोब में इसे रख सकती है, जब भी आप रोज पहनने के लिए ब्रा खरीदे तो ध्यान रखें की ब्रा कॉटन का ही होना चाहिए जो आपको पूरा कंर्फट दे, कॉटन के ब्रा पहले एक ही रंग में आते थे लेकिन अब उनमें भी आपको कई रंग और डिजाइन मिल जाएंगे.
 Image Source: https://linkbeef.com/
Image Source: https://linkbeef.com/
अपने साइज की सही पहचान करें-
सबके ब्रेस्ट का साइज एक जैसा नहीं होता है इस बात को ध्यान में रखें कई तरीके के सेप के ब्रा आपको आजकल मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे हो सकता है जो आपको पंसद हो वो आपके लिए सही सेप न हो, ध्यान रखें जब भी आप ब्रा लेने जाए तो ट्रायल ले कर ही खरीदें दूसरी बात खरीदते वक्त ध्यान  रखें की आपकी स्किन सही सेप में आ रही है या नहीं.
 Image Source: https://www.rd.com/
Image Source: https://www.rd.com/
गलत ब्रा का गलत कपड़ो के साथ चुनाव-
कपड़ो से अगर ब्रा के स्ट्रीप झाकें तो ये अच्छा नहीं लगता, इसलिए किसी भी कपड़े का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखें की आपके कपड़े के साथ आपका ब्रा मैच करे ताकि आप जब भी कपड़ा पहनें तो वो बुरी न लगे मान लिजिए अगर आप बैकलेस टॉप पहन रही है तो ध्यान रखें की बैकलेस ब्रा का ही चयन करें ताकि आपकी आउटफिट सही तरीके से उभर कर आए.
 Image Source: https://s76.photobucket.com
Image Source: https://s76.photobucket.com
पुरानी ब्रा को छोड़े-
कई बार देखा गया है लड़किया कभी मोटी हो जाती है तो कभी पतली शरीर के अदंर हुए बदलाव के साथ ही आपको अपनी ब्रा का बदलना भी जरुरी है इस बात का ध्यान जरुर रखें, जब आपकी ब्रा अपनी चमक खोने लगे और उसकी स्ट्रीप ढ़ीली होने लगे तो तुरंत मार्केट जाकर नई ब्रा को खरीद ले ताकि आप देखने में भद्दी ना लगें.
 Image Source: https://www.shefinds.com/
Image Source: https://www.shefinds.com/
सलाह मांगे-
जब भी हम कभी जूते या फिर कुछ और खरीदना चाहते है तो हम अक्सर शॉपकिपर की मदद जरुर लेते है लेकिन अक्सर देखा गया है जब लड़किया ब्रा खरीदने जाती है तो शर्म से वो अपनी साइज नहीं बता पाती और कुछ भी लेकर चली आती है, कई बार हमे साइज को लेकर परेशानी हो जाती है इस दौरना हमें शॉपकिपर की मदद जरुर लेनी चाहिए ताकि हम कुछ अच्छा खरीदें.
 Image Source: https://www.bollywoodshaadis.com/
Image Source: https://www.bollywoodshaadis.com/
ब्रा की सही साइज केवल आपकी पर्शनेल्टी ही नहीं बल्कि आपके स्वास्थ पर भी असर ड़ालती है साथ ही हर दिन धुला और साफ ही अंडरगार्मेट पहने ताकि आप स्वस्थ और सेहतमंद रह सकें, ब्रा धोने का सबसे आसान तरीका है हल्के गुनगुने पानी में थोडा से साबुन लागकर धो लें.
