हर महिला को मेकअप करते समय कई बातों को ध्यान रखना चाहिए। जिससे की हमारा मेकअप खराब ना हो जाए। बात चाहे आंखों के मेकअप की हो या होठों की मेकअप , इन्हें सुंदर लुक में देने के लिए हमें हमेशा छोटी- छोटी गलतियों पर ध्यान देना जरूरी होता है। जिस तरह से हम आई मेकअप और फेस के लिए करते समय पूरी सावधानी बरततें हैं ठीक वैसे ही हमें लिप मेकअप करते समय करने वाली छोटी छोटी गलतियों पर पूरा ध्यान देना चाहिए। आइए हम आपको होठों के मेकअप से जुड़े कई टिप्स बताने जा रहें हैं..
यह भी पढ़े- नर्म गुलाबी होंठों के लिये अपनाएं ये प्राकृतिक उपाय
1. रूखे होठों से बचें (avoid dry lips)–
Image Source:
आप कभी भी लिपस्टिक रूखे होठों पर ना लगाएं। क्योंकि लिपस्टिक लगाने के कुछ समय बाद आपके होठों पर दरारें नजर आने लगती हैं और ऐसे में आपके होठ खराब दिखने लगती हैं। हम आपको बता दें कि जब भी आप लिपस्टिक इस्तेमालक करें, तो उससे पहले अपने होठों पर लिप बाम लगाएं।
2. लिप प्राइमर भी है जरूरी (lip primer is also important)–
Image Source:
अगर आपके होठों पर लिपस्टिक दिन भर लगी रहती है और इसके बार-बार खराब होने से आपको परेशान होती हैं, तो ऐसे में इससे बचने के लिए आप अपने होठों पर लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से पहले लिप बाम को लगाएं, इसके बाद लिप प्राइमर लगाएं। आप चाहें तो इसकी जगह पर फाउंडेशन भी लगा सकती हैं। हल्का फाउंडेशन लेकर उसे होठों पर उसे अंगुलियों से अच्छे से फैलाते हुए लगाएं, ऐसा करने से आपकी लिपस्टिक लम्बे समय तक खराब नहीं होगी।
यह भी पढ़े- जानें हर मौसम में क्यों सूख जाते हैं आपके होंठ
3. लिप लाइनर की लें मदद (take help of lip liner)-
Image Source:
अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है कि हम होठों का मेकअप करते समय लिप लाइनर को नजर अंदाज कर देती हैं। लेकिन ऐसा करना गलत है। लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर से अपने होठों पर आउटलाइन करें, ऐसा करने से आपके होठों की खूबसूरती बढ़ती है और लिपस्टिक लम्बे टाइम तक खराब होठों पर ही टिकी रहती है।
4. हमेशा अपने होठों के अनुसार ही लिपस्टिक लगाएं (apply lipstick according to your lip structure)-
Image Source:
अगर आपके होंठ पतले हैं तो आप डार्क कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल न करें इससे आपके होंठ और पतले लगने लगते हैं। पतले होठों पर लाइट कलर की लिपस्टिक व लिप्स ग्लॉस का इस्तेमाल करें। ध्यान दें कि लिप्सग्लॉस को होठों के बीच पर ही लगाएं इसके बाद इसके अंगुलियों की सहायता से लगा लें।
यह भी पढ़े- डार्क लिपस्टिक में खूबसूरत होंठ पाने के लिए दें इन टिप्स पर ध्यान