सभी महिलाएं चाहती है कि उनका चेहरा साफ-सुथरा और खूबसूरत दिखें। इसलिए वो अपने चेहरे को ग्लोइंग और साफ बनाए रखने के लिए समय-समय पर फेसवॉश का इस्तेमाल करती है। लेकिन क्या आपको पता है ज्यादातर महिलाएं अपने चेहरे को धोते समय कई गलतियां कर जाती हैं। जिनसे उनका चेहरा साफ होने की बजाए बेजान हो जाता है। तो आइए जानते है फेसवॉश करते समय कि इन गलतियों के बारे में…
Image Source:
यह भी पढ़ें – अपनी स्किन टाइप के अनुसार इन ब्यूटी टिप्स का करें इस्तेमाल
1. गर्म पानी का इस्तेमाल
आपको बता दें कि जब आप अपना फेस वॉश करें तो पानी ना तो बहुत गर्म होना चाहिए और ना ही बहुत ठंडा, क्योंकि इससे आपके चेहरे को नुकसान पहुंच सकता हैं। आप कोशिश करें कि हल्के गुनगुने पानी से ही अपना चेहरा साफ करें।
Image Source:
2. हल्के हाथों से स्क्रब करें
अगर आप अपने चेहरे पर स्क्रब करती है तो हल्के हाथों से स्क्रब करें, नहीं तो चेहरे पर रगड़ के निसान बन सकते हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – गर्मियों में इस तरह से टमाटर का इस्तेमाल कर अपनी त्वचा चमकाएं
3. गंदे हाथों को चेहरे पर ना लगाएं
फेशवॉश करने से पहले अपने हाथों को साफ करें। गंदे हाथों से चेहरा धोने से हाथों की गंदगी आपके चेहरे पर लग जाती है, जो कई बार चेहरा धो लेने पर भी नहीं निकल पाती है।
Image Source:
4. साबुन का ना करें इस्तेमाल
अपने चेहरे को साबुन से बिल्कुल भी ना धोएं। अगर आपका फेसवॉश खत्म हो गया है तो आप बेसन को फेसवॉश के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – इस तरह करेंगी फेशियल तो चेहरे पर आएगी गजब की चमक
5. कम से कम फेसवॉश का करें इस्तेमाल
बार-बार चेहरे को धोने से उसका निखार कम हो जाता है। इसलिए ध्यान रखें कि दिन में दो बार ही फेसवॉश का करें इस्तेमाल।