काले, घने व सुंदर बाल महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाते हैं, लेकिन यदि बाल रूखे पतले, बेजान हो तो ये हमारी पर्सनैलिटी पर बुरा असर भी डालते हैं। बालों के टूटने या झड़ने का एक बड़ा कराण होता हैं – बालों पर सही तरीके से तेल का न लगना, इसलिए बालों के लिए ऑयलिंग बहुत जरूरी हैं। इससे बालों को भरपूर पोषण मिलता हैं। इसी गलती की ओर हम ध्यान नहीं देते, जो हमारे लिए नुकसान का कारण बन जाती हैं। यदि आप भी चाहती हैं कि आपके बाल सुंदर, मुलायम व घने बने, तो जानें तेल लगाते समय उन गलतियों के बारे में जिससे आप रहती हैं अनजान।
यह भी पढ़ें – नारियल तेल और नींबू का मिक्सचर दूर करेगा आपकी स्किन और बालों से जुड़ी समस्याएं
1. ज्यादातर महिलाएँ अपने स्कैल्प पर तेल लगाकर छोड़ देती हैं, मगर ऐसा करना पूरी तरह से गलत हैं। आप स्कैल्प के साथ अपने पूरे बालों में भी तेल लगाएं। इससे बाल काले, घने और मजबूत होंगे।
Image Source:
2. आप ध्यान रखें कि कभी अनसुलझे बालों पर तेल ना लगाएं। अनसुलझे बालों पर इसे लगाने से बालों की जड़े कमजोर होने लगती हैं, जिससे बाल टूटने लग जाते हैं। इससे बचने का सही तरीका हैं कि पहले बालों को पूरी तरह कंघी से सुलझा लें, इसके बाद जड़ों से होते हुए बालों पर तेल लगाएं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – बालों और स्किन के लिए फायदेमंद हैं नीम का तेल
3. बालों में तेल की मालिश करने से पहले उसे हल्का – सा गर्म कर लें। हल्के गुनगुने तेल की मालिश करने से आपके सिर का ब्लड सर्कुलशन काफी अच्छी तरह से प्रवाहित होने लगता हैं जिससे बाल मजबूत बनते हैं।
Image Source:
4. बालों पर जब भी तेल लगाएं तो इस समय हल्के – हल्के हाथों से बालों पर मसाज करें। कभी भी बालों पर तेजी से रगंड़ते हुए इसे ना लगाएं, इससे बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – नारियल तेल से मिलेंगे आपके चेहरे को कई लाभ
5. इसे लगाने के बाद आप कभी भी बालों को कसकर ना बांधे। इससे बाल कमजोर होकर टूटेंगे। हमेशा बालों को ढीला बांधे और तेल लगाने के बाद 5 – 6 घंटे बाद ही बालों को धोएं। सोने से पहले बालों में तेल लगाने से ज्यादा फायदा मिलता हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – सरसों के तेल से होती हैं कई बीमारियाँ दूर