गर्मियों का मौसम महिलाओं के लिए कपड़ों के मामले में सबसे बेहतर सीजन होता है। इस दौरान महिलाएं ट्रेंडिंग ड्रेसिंग सेन्स से अपने आप को संवारती हैं। गर्मियों के आने से पहले ही महिलाओं को संवरने की टेंशन हो जाती है। इस सीजन उन्हें अपने हाथ-पैरों और फैशन का ख्याल रखना पड़ता है। जब बात फैशन की आती है तब मिनी स्कर्ट ऐसी ड्रेस है जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। शायद ही ऐसी कोई महिला होगी जिसे मिनी स्कर्ट पहनना पसंद नहीं होगा।
Image Source: blogspot
लेकिन इस बात में भी दो राय नहीं है कि मिनी स्कर्ट में आपको काफी बातों का ख्याल रखना पड़ता है। आप मिनी सकर्ट से जुड़ी कई बातों से अंजान होंगी जो हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं। ये एक बहुत बड़ी सच्चाई है कि मिनी स्कर्ट को कैरी करना हर महिला की बात नहीं है। इसे कैरी करना भी एक कला है। तो चलिए जानते हैं मिनी स्कर्ट पहनते वक्त आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
• मिनी स्कर्ट के नाम से समझ सकते हैं कि वो आकार में छोटी होती है। इसे पहनते दौरान आपको किस तरह के अंडरगार्मेंट्स पहनने चाहिए ये एक चिंता का विषय है। यह इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हवा चलने पर आपकी स्कर्ट उड़ सकती है और आपको लोगों के सामने शर्मसार भी होना पड़ सकता है। इसलिए इसके लिए सही अंडरगार्मेंट पहनने की जरूरत है। हम आपको सुझाव देंगे कि आप मिनी स्कर्ट के नीचे न्यूड शॉर्ट्स पहनें ताकि आप कम्फर्टेबल महसूस कर सकें।
Image Source: perfecte
• टाइट टॉप ना पहनें- मिनी स्कर्ट पहनने का मतलब है टोन्ड पैरों को फ्लॉन्ट करना। इसलिए बेहतर होगा अगर आप मिनी स्कर्ट के साथ बॉक्सी या फिर सामान्य टॉप पहनें। अगर एक साथ चीजें एक्सपोज करेंगी तो वो थोड़ा खराब लग सकता है। इसलिए हॉल्कर या फिर टैंक टॉप को अलविदा कह दें। बाकि सब कुछ आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह अपने लुक को कैरी करती हैं।
Image Source: lisimg
• पैरों को वैकस्ड रखें- मिनी स्कर्ट पहनने के दौरान इस बात का ध्यान रहे कि आपके पैर वैकस्ड हो। वरना आपकी सारी मेहनत और लुक पानी में बह जाएगा। इसके अलावा मिनी स्कर्ट पहनने के दौरान बॉडी लोशन में ब्रॉन्जर मिक्स कर पैरों में लगा लें इससे आपके पैरों में प्राकृतिक चमक नजर आएगी।
Image Source: fashionlady
• हाइट के मुताबिक चुने स्कर्ट की लंबाई- ये बहुत ही महत्वपूर्ण है कि आप अपनी लंबाई के अनुसार ही मिनी स्कर्ट की लंबाई चुनें। इसके अलावा आप मिनी स्कर्ट की लंबाई उतनी रखें जितने में आप कम्फर्टेबल रहेंगी।
• मिनी स्कर्ट के साथ ट्राय करें लेयर- मिनी स्कर्ट के साथ ज्यादातर महिलाएं टॉप पहनना पसंद करती हैं, लेकिन आपको बता दें कि इसके साथ लेयरिंग भी खूब फबेगी। अगर आप टॉप के ऊपर लेदर, डेनिम या फिर किसी भी फैब्रिक की जैकेट पहनेंगी तो वो काफी ट्रेंडिंग लगेगा। इसके साथ ही इससे आप काफी सहज महसूस करेंगी।
Image Source: lbstatic
• शूज लगेंगे स्टाइलिश- ऐसा जरूरी नहीं है कि आप मिनी स्कर्ट के साथ हील्स ही पहनें। ये फैशन काफी पुराना हो चुका है। अगर आप ट्रेंडी लगना चाहती हैं तो आप मिनी स्कर्ट के साथ शूज भी पहन सकती हैं। इसको पहन कर आप कितनी स्टाइलिश लग सकती हैं इसका अंदाजा आप तस्वीर देखकर लगा सकती हैं।