आजकल के बदलते फैशन के दौर में हर लड़की को अपने आप को मेनटेन रखना होता हैं। आजकल सिर्फ पतला, गोरा या अच्छे कपड़े पहनने से कुछ नहीं होता हैं। आपको अच्छे कपड़ों के साथ साथ वैक्सिंग करना भी जरूरी हैं वरना वो आपके लुक को खराब कर सकती हैं। वहीं दूसरी ओर जब आप बिना वैक्सिंग के स्लीवलेस टॉप या स्कर्ट पहनते हो तो लोग आप को अलग नजरों से देखते हैं, जिससे आपको शर्मींदगी उठानी पड़ती हैं। लेकिन वैक्सिंग के बाद आपको कुछ कामों से बचना चाहिए होता हैं। अगर आपकी त्वचा संवेदनशील हैं तो गर्म वैक्स और स्ट्रिप्स से आपको काफी प्रभाव पड़ सकता हैं। इसलिए आपको वैक्सिंग के बाद कुछ बातों पर एहतियात बरतनी पड़ती हैं। चलिए जानिए आपको किन बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं।
Image Source: https://www.wallpaperswidefree.com/
1- मॉस्चराइजर का इस्तेमाल करें
वैक्सिंग करने के बाद आपकी त्वचा रूखी हो जाती हैं या यू कहें कि आपके शरीर पर मौजूद नमी गायब हो जाती हैं। इसके लिए आपको लगातार हर रोज मॉस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आपकी त्वचा पर रैशेज या पिंपल ना पड़ें। ऐलोवेरा जैल इस्तेमाल करने की कोशिश करें क्योंकि उसमें मॉस्चर की मात्रा ज्यादा होती हैं।
Image Source: https://iapcosmeticos.com.br/
2- व्यायाम से बचे
अगर आप रोजाना व्यायाम करने की आदी हैं तो जरा ठहरिए… अगर आपने भी वैक्सिंग कराई हैं तो 1 से 2 दिन तक व्यायाम ना करें। दरअसल वैक्सिंग के बाद आपके पोर्स खुल जाते हैं और व्यायाम करने के दौरान हमारे शरीर से पसीने के रूप में गंदगी निकलती हैं जो कि पोर्स में जा सकती हैं। ये गंदगी आपके पोर्स में जाकर आपके पोर्स बंद कर देती हैं जिसकी वजह से त्वचा के ऊपर मृत त्वचा की परत चढ़ा देती हैं।
Image Source: https://www.hercampus.com/
3- शावर का इस्तेमाल करें
वैक्सिंग के बाद आप नहाने के लिए मग की जगह शावर का इस्तेमाल करें। दरअसल वैक्सिंग के बाद ज्यादा पानी का उपयोग करना आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता हैं।
Image Source: https://stoppress.co.nz/
4- गरम पानी का ना करे इस्तेमाल
वैक्सिंग करने के बाद आप कभी भी गरम पानी का उपयोग ना करें। हमेशा हाथ- पैर धोने के लिए ठंड़े पानी का ही इस्तेमाल करें। गरम पानी से मुंहासे और पिंपल आने का खतरा रहता हैं।
Image Source: https://radioresita.ro/
5- स्क्रब ना करें
वैक्सिंग के तुरंत बाद स्क्रब का इस्तेमाल कभी ना करें इससे आपकी त्वचा रुखी और बेजान हो सकती हैं। स्क्रब आपके शरीर की मृत त्वचा को बहार निकालती हैं लेकिन वैक्सिंग के दैरान आपकी डेड स्किन तभी निकल जाती हैं। आप स्क्रब की बजाय बेबी सोप का 3-4 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image Source: https://prima.cdnds.net/
6- धूप से हाथ पैर को रखें कवर
वैक्सिंग के बाद आप अपने हाथों और पैरों को कवर कर के रखें क्योंकि धूप से निकलने वाली किरणें आपकी त्वचा पर दाने निकल सकते हैं या फिर आप पिंपल का भी शिकार हो सकते हैं।