हर कोई सुन्दर और दमकता हुआ चेहरा पाना चाहता है। लेकिन कई कारणों की वजह से हम अपने चेहरे की त्वचा की ठीक से देखभाल नहीं कर पाते। प्रदूषण या दुसरे कारणों की वजह से हमारी त्वचा धुल-मिट्टी से भर जाती है। जिससे चेहरे के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और चेहरे पर पिंपल्स होने लगते हैं। इसलिए यहां हम आपको कुछ ऐसी चीज़ों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से पिंपल्स से छुटकारा पा सकते हैं
Image Source: https://cdn.olwomen.com/
1. वसा युक्त और तैलीय भोजन से परहेज़ करें। क्योंकि यह चीज़ें त्वचा में अतिरिक्त तेल उत्पन्न करती हैं।
2. अधिक कैलोरी वाले या मीठे भोजन से परहेज करें क्योंकि इससे भी त्वचा में तेल उत्पन्न होता है। इस वजह से चेहरे पर पिंपल्स और बढ़ जाते हैं।
Image Source: https://www.calgaryherald.com/
3. कैफीन युक्त पेय पदार्थ से परहेज करें क्योंकि ये शरीर को गर्म करते हैं तथा चेहरे को ऑयली बनाते हैं।
4. मुंहासों को दूर करने एंव चेहरे को साफ रखने के लिये आप घरेलू उपयोग करें जैसे बेसन, दही, कच्चा दूध। आजकल बाज़ार में मिलने वाले हर सौंदर्य प्रसाधन में केमिकल्स पाए जाते हैं जिसके निरंतर प्रयोग से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।
Image Source: https://1.bp.blogspot.com/
5. साबुन और फेस वाश की बजाय घरेलू स्क्रब्स का प्रयोग करें। इससे त्वचा की मृत कोशिकाएं साफ़ होंगी और रोमछिद्र साफ़ होंगे। जिससे आपको साफ़-सुथरी त्वचा मिलेगी।
6. चिकनाई युक्त पदार्थ जैसे दूध, मक्खन मलाई से परहेज करें क्योंकि इससे एक्ने की संभावना बढ़ती है। इसकी जगह आप छाछ का सेवन करें। छाछ त्वचा के लिए काफी अच्छी होती है। एक गिलास छाछ सारे दिन आपके शरीर को ठंडा रखेगी।
Image Source: https://cdn.doutissima.com.br/
7. शरीर में पानी की कमी ना होने दें बल्कि इसकी मात्रा को बढ़ाएं। इससे आपके चेहरे में चमक बढ़ेगी।
8. धूम्रपान और शराब के सेवन से बचें। धूम्रपान करने से त्वचा रूखी हो जाती है। साथ ही सूखे होठ और यूरीन इंफेक्शन जैसी बीमारीयां पैदा होने का खतरा रहता है।
Image Source: https://kuponest.ru/
अगर आप ऊपर बताई गई बातों पर अमल करेंगे तो आपको मुहासों की समस्या से जरूर छुटकारा मिलेगा। इसलिए अब की बार कुछ भी खाने से पहले इस बात की पुष्टि अवश्य कर लें कि यह चीज़ आपकी सुन्दरता और स्वस्थ्य त्वचा के लिए कितनी फायदेमंद हैं, क्योंकि आपके खाने-पीने की आदतों से आपकी त्वचा पर काफी प्रभाव पड़ता है। खाने-पीने की आदतों के अलावा भी आपको कई चीज़ों से परहेज करना चाहिए, जैसी की धूम्रपान या किसी भी तरह का नशा करने से बचें। यह ना सिर्फ आपकी त्वचा के लिए बल्कि आपके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है।