रूखे बालों की देखभाल के लिये केले का हेयर मास्क-Banana Hair Mask for Dry Hair

-

किसी भी लड़की की सुंदरता को निखारने और उन्हें आकर्षक बनाने में बाल काफी बड़ी भूमिका निभाते हैं। बालों की यह सुंदरता बालों के स्वस्थ होने पर निभर्ऱ करती है। बाल जितने स्वस्थ होंगे उनकी चमक उतनी ही अधिक होगी। बालों की इसी सुंदरता के बनाये रखने के लिये उन्‍हें भरपूर पोषण देना बहुत जरूरी है। वैसे तो बाल को स्वस्थ, मुलाय‍म और चमकदार बनाने के लिए बाजार में कई प्रकार के उपचार उपलब्ध हैं लेकिन उत्पाद रासायनिक होने के होने के साथ-साथ काफी महंगे भी होते है जिसकी चमक एक निश्चित समय के बाद निकल जाती है और बाल रूखे और बेजान हो जाते है। इसलिए बालों की सही देखरेख करने के लिये घर में उपलब्ध प्राकृतिक चीजों का उपयोग कर हेयर मास्क तैयार करें और इसी हेयर मास्क का उपयोग कर अपने बालों को सुंदर मुलायम और मजबूत बनाये।

diy-banana-deep-conditioning-hair-mask1Image Source: netdna-cdn

यदि आप अपने बालों पर बिना किसी नुकसान के प्राकृतिक चमक चाहते है तो घर पर बने हेयर पैक का प्रयोग कर बालों को कंडिशनिंग करें। इससे आपके पैसों की बचत तो होगी है बाल भी प्राकृतिक चमक पाकर खिल उठेगें। तो हमारे द्वारा बताये गई चीजों का उपयोग कर बालों को सुंदर मुलायम और चमकदार बनाये और इससे मिलने वाली प्राकृतिक चमक किसी निश्चित समय के लिये नहीं बल्कि अनिश्चितकाल तक यूं ही बनी रहेगी।

diy-banana-deep-conditioning-hair-mask2Image Source: helloglow

जरूरी सामग्री-

  • 1 या 2 पका केला- अपने बालों की लंबाई के अनुसार
  • 2 चम्मच शहद
  • 1/2 कप नारियल का दूध

कैसे करें इसका उपयोग?
उपर बताइ गई सभी सामग्रियों को लेकर इसे एक ब्लेंडर में चालकर पीसे लें या फिर अपने हाथों से भी मेश कर सकते हैं इसके बाद किसी बड़े कटोरे में रख लें और मसले हुये केले में शहद और दूध मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।

diy-banana-deep-conditioning-hair-mask3Image Source: searchhomeremedy

जब यह पेस्ट पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाये तो बालों की लंबाई के अनुसार गाढ़ा पेस्ट बनाकर अपने बालों की जड़ो पर लगाकर थोड़ी देर के लिये छोड़ दें। करीब एक घंटे के बाद आप अपने बालों को शावर में जाकर धो लें। बालों पर किसी अच्छे शैम्पू का इस्तोमाल कर आप इसे धो सकती है। केला आपके बालों में एक प्राकृतिक कंड़िशनर के रूप में काम करता है।

diy-banana-deep-conditioning-hair-mask4Image Source: wellmindness

फेसपैक से होने वाले फायदे

केला –
केले में पोटेशियम के साथ-साथ विटामिन ए, बी, सी और ई की भरपूर मात्रा पाई जाती हैं जो बालों को मजबूती देने के साथ सुंदर और चमकदार बनाने में मदद करती है। इससे बाल टूटने से रूकते है और बालों में नमी बनी रहती हैं जिससे बालों में चमक दिखती है।

diy-banana-deep-conditioning-hair-mask5Image Source: livestrongcdn

शहद-
शहद भी एक प्राकृतिक मॉइश्चर है बालों में इसका प्रयोग करने से वह बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है। यह बालों की खोई हुई नमी वापस लाता है ।

diy-banana-deep-conditioning-hair-mask6Image Source: planoinformativo

नारियल दूध-
नारियल का दूध बालों को सही पौषण देकर उन्हें मजबूती प्रदान करता है। इससे बाल सुंदर मुलायम और घने रहते है। बालों की जड़े मजबूत होती है। जिससे बालों का टूटना कम हो जाता है।

diy-banana-deep-conditioning-hair-mask7Image Source: prosourcecoconut

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments