जैसा कि आप जानते ही हैं कि गर्मियों का मौसम चल रहा है और चिलचिलाती गर्मी में घूमने के बाद जब हम घर आते हैं तो हमे कुछ ऐसी ड्रिंक चाहिए होती है तो न शरीर हमारे अंदर ठंडक भर दे बल्कि हमारी एनर्जी को भी री-बूस्ट कर दे। ऐसे में हमारी आज की ये स्पैशन चेरी और तरबूज स्लैश रेसिपी आपके के लिए एकदम परफैक्ट रहेगी। ये बनाने में आसान और झटपट महज 15 मिनट में तैयार होने वाली रेसिपी है। इस ड्रिंक से आप फ्रैश तो महसूस करेंगी ही, साथ ही आपको बहुत से जरुरी विटामिन और पोषक तत्व भी मिलेंगे। चलिए जानते हैं टेस्टी चेरी और तरबूज स्लैश बनाने की रेसिपी।
चेरी और तरबूज स्लैश रेसिपी के लिए आवश्यक सामग्री:
- तरबूज- 6 कप
- चेरी- 2 कप
- नींबू का रस- 6 चम्मच
- मिंट -2 चम्मच
- ठंडा पानी- 2 कप
अब जानते हैं, चेरी और तरबूज स्लैश रेसिपी बनाने की विधि:
- इसे बनाने के लिए सबसे पहले, एक ब्लेंडर जार लें और उसमे चेरी, तरबूज के टुकड़े, नींबू का रस और मिंट डालें।
- अब, ब्लेंडर में कुछ पानी डालें।
- इस सारी सामग्री को तब तक बलैंड करें जब तक आपको एक पतला मिश्रण नहीं मिल जाता।
- इसके बाद, स्लैश को एक अलग कंटेनर में निकाल लें।
- अब इसे कुछ देर के लिए रेफ्रिजरेटर में रख दें।
- एक बार यह ठंडा हो जाए, तो इसे कटोरियों में डाल कर ठंडी ठंडी सर्व करें।
- आपकी चेरी और तरबूज स्लैश रेसिपी तैयार है।