शादी से पहले पाएं दमकती त्वचा

-

शादी का दिन हर लड़की के लिए बहुत खास होता हैं, और इस दिन के लिए हर लड़की काफी समय पहले से ही तैयारियां करने लगती है। वैसे अपनी शादी के लिए ज्यादा तर लड़कियां पार्लर में जाकर मंहगे ट्रिटमेंनट कराती हैं, लेकिन इन सब में उनके हजारों पैसे खर्च हो जाते हैं। वैसे ब्यूटी की दुनिया में शहनाज हुसैन एक ऐसा नाम है जिनके बारे में ये माना जाता है कि उनके पास ब्यूटी से संबंधी हर तरह की समस्या का समाधान होता है। मगर आज हम आपकी खूबसूरती को बढ़ाने और आपकी अपनी शादी के दिन सबसे ज्यादा फैशनेबल लगने के लिए शहनाज हुसैन के कुछ टिप्स लेकर आए है, जिन्हें अपना कर आप घर पर ही अपनी त्वचा का खास ख्याल रख सकती हैं।

शादी का दिन हर लड़की केImage Source: https://www.ashanvi.com/

1. स्किन को क्लीन करें- अपनी स्किन को क्लीन करना बहुत जरुरी होता हैं इससे आपकी त्वचा में मौजुद सभी पोर्स खुलते है और साथ ही वो साफ भी हो जाती है। इतना ही नहीं अगर आपकी त्वचा क्लीन होगी तो आप जो भी लोशन या क्रीम लगाएंगे वो आपकी त्वचा में अच्छे से समा जाएगी। इसके लिए आप हमेशा रात को सोने से पहले शहद व नींबू का पेस्ट बना कर अपने चेहरे लगाएं और उसके कुछ देर के बाद अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

स्किन को क्लीन करेंImage Source: https://www.bodyenergyclub.com/

2. चेहरे की अच्छे से मसाज करें- मसाज करना हमारी त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। इसकी मदद से आप अपनी त्वचा पर पड़े निशानों को कम कर सकती हैं। इसके लिए आप किसी भी मॉश्चराइजिंग क्रीम का प्रयोग कर सकती हैं। लेकिन आप जब भी मसाज करें तो कुछ बातों का ख्याल रखें, मसाज करते समय आप कुछ बूंद पानी की जरुर लगाते रहे साथ ही मसाज करते समय अपने हाथों को ऊपर की तरफ ले जाते हुए मसाज करें। जब आप अपनी त्वचा की अच्छे से मसाज कर लें तो उसे किसी गीले कपडे से साफ कर लें।

चेहरे की अच्छे से मसाज करें- मसाजImage Source: https://cdn3.dealnyou.in/

3. तनाव से रहें दूर- अक्सर देखा गया है कि जैसे ही शादी का दिन पास आने लगता है तो लड़कियां अनेको तरह की परेशानियां को गले लगा लेती हैं। लेकिन आपका यूं परेशान रहना आपकी त्वचा के लिए खराब हो सकता है। क्योकि ज्यादा तनाव लेने से हमारी त्वचा काली होने लगती है और कई बार तो झुर्रियां तक पड़ने लगती हैं। तो अच्छा होगा कि आप इस तनाव से दूर रहने के लिए योगा करें तथा रोज सुबह मॉर्निग वॉक पर जाएं। इससे आपके शरीर को ताजी हवा मिलेगी और आप तनाव मुक्त भी हो जाएंगी।

Girl smiling with perfect smile and white teethImage Source: https://www.amoils.com/

4. होंठों को बनाएं कोमल- कोमल और गुलाबी होंठ सभी को अच्छे लगते है तो इसके लिए आप अपने होंठों पर बादाम के तेल की कुछ बुंदे लगा कर मालिस करें इससे कुछ ही दिनो में आपके होंठ कोमल हो जाएंगे। इतना ही नहीं हफ्ते में एक बार स्क्रबर से अपने होंठों को जरुर रब करें इससे आपके होंठों पर मौजूद डेड स्किन हट जाएगी और वो गुलाबी-गुलाबी लगने लगेंगी।

होंठों को बनाएं कोमल- कोमल औरImage Source: https://www.healthbeautyline.com/

5. आंखों का रखे ख्याल- जब तक शादी का दिन नहीं आता हैं तब तक बादाम के तेल से अपने चेहरे कि मसाज करें। तथा मसाज करते समय अपनी आखों के आसपास की जगहों का खास ख्याल रखें। रोज रात को सोने से पहले अपनी आंखों के आसपास बादाम के तेल की कुछ बूंदों को लेकर मसाज करती रहें। इससे आपकी आखों के आसपस के सभी दाग-धब्बे भी दूर हो जाएगें और साथ ही झुर्रियां भी कम हो जाएंगी।

आंखों का रखे ख्याल- जबImage Source: https://beautytipsurdu.altervista.org/

6. एलोवेरा का प्रयोग करें- एलोवेरा हमारी त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता हैं। इसकी मदद से आप अपनी त्वचा की सफाई भी कर सकती है। हफ्ते में कम से कम एक बार एलोवेरा का जूस बनाकर उसे जरुर पी लें इससे आपकी त्वचा की सफाई हो जाएगी। इतना ही नहीं आप एलोवेरा के जेल को अपने चेहरे पर भी लगा सकती है इससे भी आपकी त्वचा साफ और चमकदार हो जाएगी।

एलोवेरा का प्रयोग करें- एलोवेराImage Source: https://3.bp.blogspot.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments