दीवाली का पावन त्योहार आने में अब कुछ ही दिन बाकि है, आपने घर की सफाई से लेकर साज-सजावट तक हर काम कर लिया होगा, लेकिन आपके चेहरे का क्या? हम जानते हैं कि आप दीवाली के दिन अपने चेहरे में निखार देखना चाहती हैं, लेकिन इस निखार को पाने के लिए आपको क्या करना चाहिए यह आपको नहीं पता होगा, तो कोई बात नहीं आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप दीवाली के लिए अपने सौंदर्य को निखार सकती हैं ताकि आप दीवाली के दिन सबसे अलग और खूबसूरत दिखें।
Image Source:
यह भी पढ़े : त्योहारों के इस मौसम में साड़ी के ये 5 स्टाइल जरूर करें ट्राई
1. वैक्सिंग, मैनिक्योर और पेडिक्योर
इस दीवाली चेहरे पर फोकस करने के साथ ही शरीर के और हिस्सों का भी ख्याल रखें। ऐसे में आप सबसे पहले वैक्सिंग, मैनिक्योर और पेडिक्योर करना ना भूलें।
Image Source:
2. हेयर कट और बॉडी मसाज
अगर आपको लगे कि आपको बॉडी मसाज की जरूरत है, तो ऐसे में आप बॉडी मसाज भी करवा सकती हैं। इसी के साथ आप हेयर कट लेना चाहें तो वह भी ले सकती हैं।
Image Source:
3. फेशियल और ब्लीच
फेशियल कराने के बाद ही चेहरे में असली चमक आती हैं, आप दीवाली में अगर सुंदर दिखना चाहती हैं, तो ऐसे में आप चेहरे में फेशियल करवा लें और अगर आपको ब्लीच करवाने की जरूरत लगे तो यह भी करवा लें।
Image Source:
4. फेस पैक
फेस पैक आप दीवाली की सुबह करवाए तो ज्यादा बेहतर होगा, फेस पैक का इस्तेमाल करने से आप अपने लुक को निखार सकती हैं, इससे चेहरा टोन दिखाई देता है।
Image Source:
5. थ्रेडिंग
आइब्रोज को दीवाली के इस खास मौके पर नजरअंदाज ना करें, आपके लुक को खूबसूरत बनाने में आईब्रो का काफी बड़ा हाथ होता है। इससे आपका चेहरा और हाईलाइट होने लग जाता है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इस दीवाली ट्राई करें ये लेटेस्ट खूबसूरत और चूड़िया