लड़का हो या लड़की हर कोई अपने चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखना चाहते है, पर यदि आपको फेस में कुछ परेशानी जन्म से ही हो तो उसके लिए आप क्या कर सकती है। कई महिलाओं का चेहरा आपकी बॉडी से काफी भारी दिखाई देता है, जो देखने में काफी खराब प्रतीत होता है, क्योंकि स्लिम फेस जितना ज्यादा सुंदर दिखता है वहीं मोटा व भारी चेहरा उतना ही खराब नजर आता है, पर आपको अब इस समस्या से घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए लाएं है वो खास उपाय जिसे अपनाने के बाद आप अपने मोटे व भारी चेहरे को स्लिम बना सकती है, तो जानें चेहरे को पतला करने वाले खास टिप्स ..
Image Source:
यह भी पढ़ेः- इस तरह से घर पर बैठे आईब्रो को दें मनचाहा शेप
1. हेयर कट
स्लिम लुक पाने के लिए आप अपने हेयर स्टाइल को थोड़ा सा चेंज कर लें, इससे आपके लुक में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। जिनके बाल घुघरालें है, वो इस बात का खास ख्याल रखें कि वो अपने हेयर स्टाइल को खुला ना रखें। इससे चहेरा काफी भारी दिखता है। चेहरे को स्लिम लुक देने के लिए सबसे पहले पार्लर में जाकर कम्प्यूटर पर अपने चेहरे को चेक करें और जानें कि कौन से हेयरकट आपके चेहरे पर सही रहेंगे। उसके बाद हेयर कट कर अपने लुक को बदलें।
Image Source:
2. लाइट लिपस्टिक शेड का इस्तेमाल करें
भारी चेहरे को स्लिम लुक देने के लिए आप डॉर्क लिपस्टिक या लिपग्लॉस की जगह हल्की और नेचुरल शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। डार्क लिपिस्टीक से चेहरा भारी दिखता है।
Image Source:
3. ब्राइट आईशैडो
चेहरे को स्लिम लुक देने के लिए हल्के आईशेडों की अपेक्षा ब्राइट आईशैडो का इस्तेमाल करें। इससे फेस पर अलग सा निखार देखने को मिलता है। इससे आंखे बड़ी नजर आती है और मोटे गाल पतले लगते है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः- आईब्रो के शेप में छिपे हैं आपकी पर्सनैलिटी से जुड़े कई राज!
4. आईब्रो की शेप
जिसका फेस मोटा हो वो कभी भी पतली शेप वाली आईब्रो ना बनावे इससे चेहरे और अधिक भारी नजर आने लगता है, इसकी जगह आप अपनी आईब्रो मोटी और चौड़ी ही बनवाएं।
Image Source:
5. बालों की स्टाइल
यदि आप बालों की हेयर स्टाइल को बदलना चाहती है या इस बात का ध्यान रखें कि किस तरह के हेयरस्टाइल में आपका फेस पतला व लंबा लगे। बाद में आप वैसे ही हेयर स्टाइल को ही अपनाएं।