हर इंसान आज के वक्त में बालों के झड़ने की समस्या से परेशान है। हर दूसरे शख्स को ये समस्या देखी जा रही है। आप सभी अच्छे से जानते होंगे कि बालों के झड़ने के भी कई कारण होते हैं। जैसे कि कोई बीमारी या फिर विटामिन की कमी या तनाव। जिनके कारण बालों के झड़ने का सिलसिला जारी रहता है। ऐसे में आज आपकी इस समस्या को देखते हुए हम एक आसान उपाय लेकर आए हैं। आपको सुनकर थोड़ा अचंभा जरूर लगेगा, लेकिन आपके झड़ते बालों की समस्या को चुकंदर का पैक काफी हद तक खत्म कर सकता है।
Image Source: wordpress
इसके लिए आपको सबसे पहले तो चुकंदर के पत्तों को उबालना है। फिर जब पानी एकदम आधा रह जाए तो गैस को बंद कर दें। फिर इन पत्तियों को निकालकर इसका पेस्ट बना लें। जब पेस्ट बन जाए तब इसमें आप एक चम्मच हिना को मिला लें। फिर इसे अपने बालों पर अच्छे से लगाएं। याद रखें कि करबीन आधा घंटे तक इसे अपने बालों पर लगा रहने दें। फिर अपने बालों को सादे पानी से धो लें। आप इस विधि को हफ्ते में चार बार कर सकती हैं। जिसके बाद आपको कुछ ही हफ्तों में फर्क दिखने लगेगा।
Image Source: beautyhealthtips
वैसे आप चाहें तो अदरक के रस को चुकंदर के रस के साथ मिलाकर भी रात को सोने से पहले अपने सिर में लगाकर सो सकती हैं। फिर सुबह उठकर आप अपने बालों को फिर धो लें।
Image Source: clothesnfashion
वहीं हल्दी पाउडर को अगर चुकंदर के पत्ते और आंवला के पत्तों के पेस्ट के साथ मिलाकर सिर पर लगाएं तो बालों के झड़ने की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है।
Image Source: ndtvimg
जान लें कि चुकंदर के अंदर एंटी ऑक्सिडेंट तत्व होते हैं। जिससे बालों में चमक और निखार आता है और बाल एकदम खूबसूरत और खिले-खिले बनते हैं। वहीं कहा जाता है कि बालों के झड़ने का सबसे बड़ा कारण पोटेशियम की कमी भी है। जिसके कारण बाल ज्यादा झड़ते हैं। ऐसे में जान लें कि चुकंदर के अंदर पोटेशियम की मात्रा काफी अधिक होती है। जिससे बाल काफी घने और मजबूत बन जाते हैं। ऐसे में इन उपायों को अपना कर आप अपने बालों की खोई रौनक को वापस ला सकती हैं।