बालों के विकास के लिये लहसुन का उपयोग

-

बालों की देखभाल यदि सही तरीके से नही की जाए तो हमारे बाल रूखे और बेजान होने के साथ ही उनकी ग्रोथ भी बढने से रूक जाती है। जिससे बाल काफी खराब दिखने लगते है। इसके अलावा प्रदूषण भरे वातावरण से बालों के असमय सफेद होने और झड़ने जैसी समस्या आम हो गई है। जिसकी संख्या अब हजारों में गिनी जा सकती है।

बालों की देखभाल यदि सही तरीके सेImage Source: bigcommerce

बालों की सफेद होने या झड़ने जैसी समस्यायें 40 उम्र के पार होने के बाद देखी जाती थी पर अब यह बच्चों से लेकर युवाओ में भी बढ़ती हुई देखी जा सकती है जिसका प्रमुख कारण या तो शरीर में पौषक तत्वों की कमी से है या शरीर में हार्मोनल बदलाव, तनाव या खराब जीवनशैली‍ आदि ।

बालों की सफेद होने या झड़ने जैसीImage Source: jfpnoticias

यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू और प्राकृतिक तरीकों के बारे में बता रहे है जिससे काफी हद तक आप अपनी हर समस्याओं का समाधान कर सकते है। और यह तरीका आपके बालों की ग्रोथ के लिए काफी असरदार भी साबित हो सकते है। इनका उपयोग करने से आपके बाल स्वस्थ और चमकदार बनेगें और सफेद होने से भी बच सकते है।

यहां हम आपको कुछ ऐसेImage Source: thestival

लहसुन बाल ग्रोथ में किस प्रकार मदद करता है?
लहसुन एक औषधिय दवा के रूप में काम में लाई जाती है इसमें मौजूद औषधीय और चिकित्सीय गुण कैल्शियम, जिंक और कई अन्य खनिज जैसे यौगिकों का संचार करता है।जिससे शरीर में मौजूद विभिन्न जीवाणु संक्रमण के खिलाफ लड़ने में मदद मिलती है। बालों की जड़ो पर लगाने से ये बालों के ब्लड प्रवाह को बढ़ाते है। इससे सिर के बालों की जड़े मजबूत होती है और बालों का झड़ना कम हो जाता है। इससे बाल घनें और लंबे होने लगते है। लहसुन के उपयोग बालों में पड़ रही जूं और रूसी भी दूर हो जाती है अपने यही गुणों के कारण लहसून बालों के लिए एक वरदान साबित हुआ है

लहसुन बाल ग्रोथImage Source: kosova24online

बालों की ग्रोथ के लिए लहसुन का प्रयोग करने के तरीके
1. औषधिय और पौष्टिक तत्वों से भरपूर लहसुन के प्राकृतिक गुणों से आपको बाल सुंदर मुलायम और घने होते है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों को घना बनाते हैं. बाल झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए लहसुन के तेल को बालों और जड़ों में लगाए. पूरी रात इसे रहने दें और सुबह उठकर किसी अच्छी क्वालिटि के शैंपू से अपने बालों को धो लें. इससे बालों की ग्रोथ बढ़ेगी और झड़ना बंद हो जाएंगे।

औषधिय और पौष्टिकImage Source: wefornewshindi

2. झड़ते हुये बालों की जड़ो को मजबूत बनाने के लिये लहसुन के कई फायदे देखे जा सकते है। लहसुन में पाये जाने वाले तत्व बालों को सुंदर और चमकदार बनाते है। लहसुन के निकाले गये रस में शहद मिलाकर एक पतला पेस्ट तैयार करें और बालों को हल्के हाथों से सहलाते हुए पूरी जड़ों पर लगाये। करीब 1से 2 घटें लगाने के बाद इसे धो ले इसकी तीखी गंध से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ खुश्बूदार चीजों का उपयोग कर सकती है।

झड़ते हुये बालों की जड़ोImage Source: kosovarja

3. आपके बालों में आ रही असमय सफेदी से मुक्ति पाने के लिये आप लहसुन की फल्लियों को जैतुन का तेल के साथ मिलाकर गर्म करे जब यह पूरी तरह से उसमें मिल जाये तो उसे उतारकर ठंडा होने के लिये रख दे। फिर इसे अपने बालों पर लगाएं। आपके बालों में पूरी तरह से इसका सही असर दिखा सके इसलिए आप इसे पूरी रात यूं ही लगा रहने दें इसके बाद दूसरे दिन अपने बालों को ठंडे पानी से धो ले बाल का झड़ना रुक जायेगा और धीरे धीरे आपके बाल घने होने के साथ उनका तेजी के साथ विकास होना शुरू हो जायेगा।

आपके बालों मेंImage Source:ste.india

4.बालों में आ रही सफेद बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए, नारियल तेल में लहसुन का रस और काली मिर्च डालकर एक पतला पेस्ट तैयार करें। इसे गर्म होने के लिये रख दे फिर गुनगुने तेल से अपने सिर की मालिश करते है इससे पका रक्त स्त्राव सही रूप से काम करने लगेगा और आपके बाल तेजी के साथ बढ़ेगे।

बालों में आ रही सफेद बालों कीImage Source: wikihow

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments