ये 500 रुपए से कम कीमत के ब्यूटी प्रोडक्ट जो सर्दियों में रखें आपका पूरा ख़्याल

-

सर्दियों में, हमें अपनी त्वचा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है, क्योंकि इन दिनों हमारी त्वचा पर सर्द हवाओं का विशेष असर होता है। इस मौसम में त्वचा शुष्क और बेजान हो जाती है। आज इन समस्याओं को दूर करने के लिए हम आपको ऐसे स्कीनकेयर प्रोडेक्ट के बारे में बताएंगे जो आपकी त्वचा संबंधी सभी समस्याओं का समाधान आसानी से कर देंगे। इन प्रोडेक्ट का प्रयोग करने से आपकी रूखी त्वचा को नमी प्राप्त होगी और इसके अलावा उसे अन्य खुराक भी मिलेगी, तो जानें त्वचा की देखभाल करने के लिए ऐसे उत्पादो के बारे में, जो कम कीमत के होने पर भी अच्छे फायदे प्रदान करने वाले होते हैं।

skincare-products-for-winters_inner-cover

यह भी पढ़ेः- 7 सबसे महंगे स्किनकेयर उत्पाद

1. Oriflame Love Nature 2-in-1 Cleanser Wild Rose (Rs. 329)
रोज उपयोग में लाए जानें वाले फेशियल क्लींजर को बदलकर अब इस क्लीजर का उपयोग करें। इसके लिए एक कॉटन में थोड़ा सा क्लीनिंजर वाइल्ड रोज जैल लेकर चेहरे पर लगाकर मालिश करें और बस थोड़ी ही देर बाद अपने चेहरे को धो लें। फिर देखिए चमक।

skincare-products-for-winters-1Image Source:

2. Avon Nutraeffects Hydration Toner (Rs. 379)
त्वचा को हाइड्रेटिंग रखने के लिए यह टोनर सबसे अच्छा है। क्लीजंर के रूप में इस टोनर का इस्तेमाल करने से यह त्वचा में पीएच के स्तर को बनाए रखने में मदद करता है। इसके अलावा सर्दियों के दौरान त्वचा को रूखे होने से बचाता है।

skincare-products-for-winters-2Image Source:

3. Oriflame Essentials Moisturising Day Cream (Rs. 280)
त्वचा की देखभाल के लिए मॉइस्चराइजेशन सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। ओरिफ्लेम मॉइस्चराइजिंग डे क्रीम आपकी त्वचा के रूखेपन को दूर कर नमी प्रदान करने का काम करती है। इसे बार-बार लगाने की आवश्यकता नहीं है।

skincare-products-for-winters-3Image Source:

यह भी पढ़ेः- इन प्रॉडक्ट्स को ज्यादा इस्तेमाल करने से हो सकता है नुकसान

4. Karite Buerre Pure Wild East African Shea Butter (Rs. 499)
शिया बटर सर्दी के समय त्वचा को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा उपचार है। इसका उपयोग करने से फटे होंठ त्वचा का रूखापन आदि को दूर किया जा सकता है। यह आसानी से आपको बाजार में उपलब्ध हो जाता है। इस लोशन से आप त्वचा संबंधी सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकती है।

skincare-products-for-winters-4Image Source:

5. Olay Moisturizing Lotion (Rs. 240)
यह तेल त्वचा की नमी को बनाए रखने का सबसे अच्छा उपचार है। इस लोशन को लगाने से त्वचा हाइड्रेट्स होती है। इसकी पैकेजिंग भी सभी लोगों को काफी अच्छी लगती है। जो सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है।

skincare-products-for-winters-5Image Source:

6.Votre Rejuvenating Body Butter Intense Repair SPF 15 (Rs. 450)
यह लोशन शुष्क त्वचा की समस्याओं को दूर करने का सबसे अच्छा उपचार है। इसके अलावा इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि यह एसपीएफ 15 के साथ आता है।

skincare-products-for-winters-6Image Source:

यह भी पढ़ेः-चेहरे की देखभाल के लिए अपनाएं ये 4 उत्पाद

7. The Body Shop Born Lippy Pot Lip Balm (Rs. 275)
अक्सर होठों के रोज लिपस्टिक लगना से होठों का रंग काला पड़ने लगता है। फिर इसमें कोई भी लिप बाम काम नहीं कर पाता है और होठों की नमी भी खो सी जाती है,पर इस लोशन को लगाने से काफी अच्छे परिणाम देखने को मिलते है। इसका उपयोग करने से होठों की नमी भी वापस आ जाती है।

skincare-products-for-winters-7Image Source:

8. VLCC Vitalift Serum (Rs. 359)
वीएलसीसी का उपयोग बिस्तर पर जाने से पहले करें क्योकि यह सीरम रात भर में त्वचा में जाकर अवशोषित हो जाता है। जिससे त्वचा के दाग धब्बे कम होने के साथ ही यह बढ़ती उम्र के प्रभाव को भी कम करता है। यह त्वचा में नमी लानें का काम करता है।

skincare-products-for-winters-8Image Source:

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments