रोटी, कपड़ा और मकान जैसी आवश्यक चीजों के साथ-साथ आज के जमाने में कम्युनिकेशन का भी अत्यधिक महत्त्व हैं। हर हाथों में मोबाइल फोन दिखता हैं। फ्री टॉकटाइम और अनलिमिटेड डाटा पैकेज मिलने से लोगों का जीवन और आसान बन गया हैं। लोग हर वक्त मोबाइल पर या तो बातें करते रहते हैं या तेज आवाज में गाने सुनते रहते हैं। ऑफिस हो या घर, बाजार हो या सफर लोग ईयरफोन को अपने कानों में ही लगाएं रहते हैं, लेकिन इस तरह गाने सुनने की आदत आपको नुकसान पहुंच सकती हैं। एक रिसर्च से यह साबित भी हुआ हैं कि ज्यादा देर तक तेज आवाज में गाने सुनने से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं और इससे कान भी खराब हो सकते हैं। आइए जानते हैं ज्यादा देर तक गाने सुनने से होने वाले नुकसानों के बारे में।
Image Source:
यह भी पढ़ें – खाली पेट चाय पीने की आदत है तो आपको हो सकती हैं यह परेशानी
1. कम सुनाई देना (Hearing Problem)-
आजकल लोग ऑफिस हो या घर हर जगह तेज आवाज में गाने सुनना पसंद करते हैं। आपको बता दें कि लगातार तेज आवाज में गाने सुनने से कान खराब हो सकते हैं या बेहरेपन की समस्या भी हो सकती हैं।
Image Source:
2. हृदय रोग (Heart Disease)-
ज्यादा देर तक तेज आवाज में गाने सुनने से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं। इसके अलावा इससे हमें हृदय रोग की भी समस्या हो सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – लंबे समय तक फिट रहना चाहते हैं तो जिम छोड़ने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
3. कैंसर का खतरा (Risk of Cancer)-
लगातार गाने सुनने से कैंसर होने का खतरा भी बना रहता है। इसके अलावा कानों में छनछनाहट, चक्कर आना, कान के पर्दों को नुकसान इत्यादि जैसी कई परेशानियां हो सकती हैं।
Image Source:
4. दिमाग पर बुरा प्रभाव (Bad effects on Brain)-
आपको बता दें कि लगातार कानों में ईयरफोन लगाएं रखने से सेहत को नुकसान पहुंच सकता हैं, क्योंकि ईयरफोन से निकलने वाली विद्युत चुंबकीय तरंगे दिमाग के सेल्स को काफी नुकसान पहुंचाती हैं। इसके अलावा हमें नींद न आना, कान में दर्द आदि जैसी कई परेशानियां हो सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – इन जूस का सेवन कर बनाएं अपने लीवर को स्वस्थ