सर्दियों का आगमन हो गया है, ऐसे में आप भी पेट्रोलियम जैली खरीद कर ले आईं होंगी। वेसलीन का इस्तेमाल अक्सर कई घरों में होता है। यह हमारी फटी एडियों को ठीक कर हमारी त्वचा को स्मूथ बनाने में भी मदद करती है। लेकिन अगर इसका ज्यादा इस्तेमाल किया जाए तो ऐसे में यही पेट्रोलियम जैली हमें कई बीमारियों का सामना करने पर मजबूर कर सकती है। आइए आपको आज हम पेट्रोलियम जैली के साइड इफेक्ट्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः आपकी नेल पॉलिश भी हो सकती हैं खतरनाक
1 टिशू में जमा हो जाना
वेसिलीन में हाइड्रोकार्बन होता है, जो कि फैट टिशू में जमा हो जाता है। जैसा कि आप जानते हैं कि वेसिलीन को हमारी त्वचा अवशोषित नहीं कर पाती है, जिससे सांस लेने या खाना खाते समय यह हमारे शरीर के अंदर चला जाता है। अगर आप स्तनपान करवाती हैं तो यह आपके बच्चे के लिए भी नुकसानदायक होता है।
Image Source:
2 फेफड़ों की सूजन
ऐसे प्रॉडक्ट जिसमें प्रेट्रोलियम जैली होती है, वह कई खतरनाक कैमिकल्स से बने होते हैं, जिससे कैंसर होने का खतरा बना रहता है। इतना ही नहीं अगर आप इसे सूंघती हैं, तो भी यह आपके फेफड़ों में सूजन पैदा कर सकता है।
Image Source:
3 असंतुलन हार्मोन
वेसिलीन आपके हार्मोन को गड़बड़ करती है, इसी के साथ यह कुछ गंभीर स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को भी पैदा करती है, जैसे-बाझपन, एलर्जी या फिर मासिक धर्म के दौरान होने वाली किसी भी तरह की समस्या।
Image Source:
4 कोलाजन का टूटना
रोजाना पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा को पोषण मिलता है, जो कि आपकी त्वचा में होने वाले कोलाजन को टोड़ सकता है, जिससे आपके चेहरे में जल्दी झुर्रियां पैदा हो सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः सावधान: गर्भवस्था में ग्रीन टी का सेवन हो सकता खतरनाक!