आप शायद इस बात से अब तक अंजान रहें होंगे की ज्यादातर बीमारियों की शुरुआत हमारे पेट के रास्ते ही होती है। पेट में इन परेशानियों का मुख्य कारण होता है अनियमित दिनचर्या और अस्वस्थ्य खान पान। जब हमें पेट से जुड़ी कोई भी परेशानी या दर्द होता है तो हम बिना डॉक्टर की सलाह के खुद ही दवा ले लेतें हैं, जो की हमारे लिए बड़ी परेशानियों का कारण बन जाता है। डॉक्टरों के मुताबिक जब हम दवाओं का सेवन करने लग जाते हैं, तो हमें इन दवाओं की आदत लग जाती है, जिससे थोड़े से दर्द में हम हमेशा दवाईयां खुद खाने लग जाते हैं। लेकिन ऐसा ना करें, ऐसा करने से हमें पेट से जुड़ी किसी बड़ी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है।
Image Source: https://www.schechtermd.com/
क्या होता है पेट का संक्रमण
कभी कभार ज्यादा, असमय खाना खाने से या फिर खराब खाना खाने से पेट में संक्रमण हो जाता है। इस दौरान पेट में सूजन भी हो जाती है। इसी कारण हमारे पेट में दर्द होता है, जिसको पेट का संक्रमण कहा जाता है।
Image Source: https://static1.squarespace.com/
क्या हैं लक्षण
पेट में गड़बड़ी, मरोड़ के साथ दर्द उठना, डायरिया, उल्टी और पेट दर्द जैसी समस्याएं हो जाती हैं। अगर आपका खाया हुआ खाना पचा ना हो या फिर खाना खाने से आपके पेट में किसी तरह की सूजन आ गई हो, तो यह पेट के संक्रमण के लक्षण हो सकते हैं।
Image Source: https://images0.zurnal24.si/
कैसे बचें संक्रमण से
पेट के संक्रमण से बचने के लिए कोशिश करें कि आप बाहर के खाने का सेवन कम ही करें। खराब और बासी खाना ना खाएं। घर की सफाई करते समय दस्ताने पहने, खाने से पहले हाथ जरूर धो लें। इससे आप पेट की समस्याओं से आराम से बच सकते हैं।
Image Source: https://www.adscloud.co.uk/
पेट से जुड़ी परेशानियों से कैसे पाएं छूटकारा
पेट की तकलीफ से बचने के लिए गुनगुने पानी का सेवन करें। साथ ही मसालेदार खाना खाना कम करें। पेट में अगर दर्द ज्यादा बढ़ जाता हैं तो अपने डॉक्टर से जरूर मिलें। इसे भूलकर भी नजरअंदाज ना करें।
अगर आपको अधिक डकारें आ रहीं हैं तो इसका कारण पाचन में गड़बड़ी हो सकती है। ऐसे समय में आप गर्म पानी के साथ अजवाइन लें सकते है।
Image Source: https://virginpure.com/
इन बातों पर दें खास ध्यान
अपने खाने का एक समय बना लें और उसी समय खाना खाएं।
शराब, दर्द से छूटकारा दिलाने वाली दवाओं का सेवन करना बंद कर दें।
Image Source: https://www.alltreatment.com/
यदि आपके मुंह से बदबू और आपको हमेशा पेट से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं तो समझ लीजिए कि आपके लीवर में कुछ गड़बड़ है। ऐसा होने पर अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
Image Source: https://careinfo.in/wp-content/
अगर आपके स्किन का रंग बदल जाए या आपके चेहरे पर सफेद दाग धब्बे हो जाएं तो अपने डॉक्टर से करें संपर्क।
लिवर के खराब होने के कारण आपके पेट में सूजन आ सकती है, जिसको लोग मोटापा कहते हैं, असल मे वह मोटापा नहीं बल्कि लीवर में परेशानी के संकेत होते हैं। इसी के साथ थकान और मुंह में कड़वाहट भी होती हैं।