Home विविध फ़ैशन शादीशुदा जिंदगी के 8 कड़वे सच

शादीशुदा जिंदगी के 8 कड़वे सच

0

शादी दो लोगों का जीवन भर का साथ है। शादी दो लोगों को एक डोर से बांधकर रखती है। शादी से पहले हर किसी को यही लगता है कि शादी के बाद लाइफ सेट हो जाती है और किसी इंसान को किसी का साथ मिल जाता है, लेकिन असल जिदंगी में ऐसा बिल्कुल नहीं होता है। आपको काफी चीजें देखनी पड़ती हैं। आइए आपको शादीशुदा जिंदगी के कुछ कड़वे सच बताते हैं। जिन्हें जानकर आप यकीनन शादी से मन चुराने लगेंगे।

1. हर सिक्के के दो पहलू होते हैं
यह नियम लगभग हर किसी के जीवन में लागू होता है। अगर आप अच्छे पहलू के तरफ रहती हैं तो दूसरी तरफ ऐसा जरूरी नहीं है कि आपका पक्ष बिल्कुल सही तरफ ही हो। ऐसा आपके पार्टनर के साथ भी हो सकता है। आपकी शादी के बाद ऐसा समय भी आता है जब आप कहती हैं कि आप इस दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की हैं क्योंकि आपके पार्टनर काफी अच्छे हैं। कई बार आपको उनका व्यवहार काफी प्यारा लगता है, लेकिन कभी कबार ड्रिंक करने के बाद आपको यह अहसास होता है कि कहीं आपने अपने पार्टनर से शादी करने में कोई जल्दी तो नहीं कर दी है। कहीं आपने गलत इंसान से तो शादी नहीं की है। जी हां, ऐसा होता हर किसी के साथ। फिर चाहे आप अपने पार्टनर से कितना ही प्यार क्यों ना करती हों।

8 bitter truths every married couple will agree on1Image Source: googleusercontent

2. आपका गंभीर शक
शक सिर्फ शादी से पहले ही नहीं बल्कि शादी के बाद भी होता है। ऐसा आपके साथ भी हो सकता है। शक की कोई दवा नहीं होती है। अगर आप भी सचमुच शक से छुटकारा पाना चाहती हैं तो हमेशा सकारात्मक रहें। ऐसा करने से आप मानसिक तनाव और खून चूसने वाले लोगों से छुटकारा पा सकती हैं।

Image Source: notife

3. टेलीविजन
अगर आप सचमुच सुखी वैवाहिक जीवन व्यतीत करना चाहती हैं तो अपने घर में टेलीविजन को ना लाएं या इसे ज्यादा देखने की आदत ना बनाएं। टेलीविजन कई झगड़ों का कारण बना हुआ है। सबसे ज्यादा लड़ाई तो इसी बात पर हो जाती है कि कौन सा चैनल चलाया जाएगा और कौन सा नहीं। भले ही इस बात को हर कोई जानता हो कि लड़ाई करने से कोई नतीजा नहीं निकलेगा, लेकिन फिर भी आपकी आपके पार्टनर से लड़ाई हो ही जाती है।

Image Source: mshcdn

4. इन चीजों पर आपका जोर नहीं
गीले तौलिए को बिस्तर पर छोड़ देना और अपने एक मोजे को एक कोने में और दूसरे को दूसरे में डालना, खाना खाने के बाद उसी जगह पर जूठे बर्तन रखकर चले जाना। आप उनकी यह आदत बदलवा भी नहीं पाएंगी, इसलिए आपको उन्हें इसी तरह से स्वीकार करना होगा।

Image Source: blogspot

5. आप हर काम एक साथ नहीं कर सकतीं
भले ही वह आपके लाइफ पार्टनर हों और आप दोनों को एक साथ सारी जिदंगी बितानी हो, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि आपके और उनके सारे शौक एक जैसे ही हों। ऐसी कल्पना करना बेकार है कि आपके पार्टनर आपके साथ योगा क्लासेस और साल्सा सीखने के लिए जाएं।

Image Source: itiyoga

6. आप सिर्फ एक पत्नी नहीं हैं
जब कपल शादी करते हैं तो आदमी पति बन जाता है। दूसरी तरफ औरत पत्नी, बहू, मां, कुक, केयरटेकर आदि बन जाती है। तो इस बात को दिमाग में बिठाकर रख लें कि अगर आप किसी से शादी करती हैं तो आपको यह सारी भूमिकाएं और जिम्मेदारियों का भी ख्याल रखना चाहिए।

Image Source: happyfamily

7. कभी-कभी आपको अपनी परेशानियों का हल निकाले बिना ही सोना पड़ता है
ऐसा कहा जाता है कि आप जब कभी आपके और आपके पार्टनर के बीच लड़ाई होती है तो ऐसे में आपको रात को बिस्तर पर जाने से पहले ही अपनी सारी परेशानियों को हल कर लेना चाहिए, लेकिन ऐसा हमेशा नहीं हो पाता। कभी-कभी आपकी आपके पार्टनर से इतनी लड़ाई हो जाती है कि आप बिना अपनी समस्याओं का हल निकाले ही सो जाती हैं।

Image Source: topsante

8. ऐसा जरूरी नहीं है कि आप हर रात सेक्स करें
यह भले ही सही ना सुनाई दे, लेकिन यह सच्चाई है कि यह जरूरी नहीं कि शादी के बाद हर रात आप अपने पार्टनर के साथ सेक्स करें। जी हां, अक्सर हर किसी को यह लगता है कि शादी के बाद हर रात सेक्स करना होता है, लेकिन असल में ऐसा नहीं होता। जैसे-जैसे आपकी शादी को समय होता रहता है आपका अपने पार्टनर के साथ संबंध बनाना भी कम होता जाता है।

Image Source: creativestockphoto

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version