बॉलीवुड की इन सुपरहिट फिल्मों की कहानी में न था कोई दम

-

बॉलीवुड की फिल्में हमें कभी भी निराश नहीं होने देती है। एक साल में, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री 1000 से भी ज्यादा फिल्में रिलीज करती है। जिनमें से ज्यादातर फिल्में बेकार ही होती हैं, उन फिल्मों में कुछ खास कहानी नहीं होती है। आज हम आपको कुछ ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनकी स्टोरी सचमुच जरा अजीब है। इस लिस्ट में मौजूद बॉलीवुड की इन फिल्मों के बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

यह भी पढ़ेः इन बॉलीवुड फिल्मों को हॉलीवुड में किया गया कॉपी

1 कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)

Kuch Kuch Hota Haiimage source:

आप सोच रहे होंगे कि इस फिल्म का नाम आखिर इस लिस्ट में क्यों आया है, लेकिन इस फिल्म की कहानी ही कुछ ऐसी है कि इस फिल्म का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आया है। इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि एक लड़का और लड़की यानि कि शाहरुख खान और काजोल दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त है। इसी के साथ इस फिल्म में काजोल को टॉम बॉय के किरदार दिया गया है, जिसे मेकअप के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन कुछ सालों बाद ऐसा क्या हो गया कि वह टॉम बॉय गर्ल एक संस्कारी लड़की के रूप में बदल गई, जो कि साड़ी पहनना तक सीख गई है। इस फिल्म ने लोगों के मन में यह सवाल पैदा कर दिया कि आखिर शाहरुख ने उन्हें पहले क्यों नहीं स्वीकार किया।

यह भी पढ़ेः बॉलीवुड की इन फिल्मों ने खूब किया दर्शकों का मनोरंजन

2 प्यार का पंचनामा (Pyar Ka Punchnama)

Pyar Ka Punchnamaimage source:

इस बॉलीवुड फिल्म में अधिक जोर एक लड़के की बात पर किया गया है। इसमें यह दिखाया गया है कि आखिर किस तरह से एक पुरुष अपने रिश्ते से नाराज है। वहीं लड़कियों को बुरा दिखाया गया है, जो कि गलत है।

3 रांझणा (Raanjhana)

Raanjhanaimage source:

इस फिल्म में छेड़खानी को सकारात्मक तरीके से दिखाया गया है। इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि किस तरह से एक छोटी जगह का लड़का एक लड़की का पीछा करता है और आखिर में वह लड़की उसके प्यार में पड़ जाती है। इस फिल्म को देखने के बाद कई मनचलों का हौसला इतना बढ़ गया कि वो सोचने लगे कि अगर वह किसी लड़की का पीछा करते हैं तो ऐसे में आखिरी में लड़की को उनसे प्यार हो ही जाएगा।

यह भी पढ़ेः बॉलीवुड के इन स्टार भाई-बहन की शक्ल करती हैं एक दूसरे से काफी मैच

4 बेबी (Baby)

Babyimage source:

इस बॉलीवुड फिल्म में भी अजीब सी बात देखने को मिली। जहां, एक तरफ इस फिल्म में मुस्लिम धर्म का विरोध करता दिखाया गया। वहीं इस फिल्म में “पाकिस्तान को मारो” नाम का नारा भी लगाया गया। इससे लोगों के बीच इस धर्म और पाकिस्तान के खिलाफ नफरत और बढ़ गई।

5 डीडीएलजे (DDLJ)

DDLJimage source:

यह बॉलीवुड फिल्म एक ऐसी फिल्म है जो कि लड़कियों को काफी पसंद है। इस फिल्म का वह सीन जब शाहरुख खान अमरीश पुरी से उनकी बेटी काजोल का हाथ मांगते हैं, तो अमरीश पुरी का काजल को एक संपत्ति की तरह शाहरुख को दे देना, एक बकवास माना गया है।

यह भी पढ़ेः इन कारणों से आपके चहेते बॉलीवुड कलाकारों ने किए जेल के दर्शन

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments