शादियों का सीजन अब आ ही गया है, और हम जानते हैं कि आप सभी महिलाएं हमारे ब्लॉग्स पढ़ने के लिए काफी उत्सुक हैं। तो आइए आज हम आपको इस ब्लॉग में यह बताएंगे कि किस तरह से आप अपनी शादी के दिन चेहरे में निखार पा सकती हैं।
ब्राइडल ग्लो के पैकेज कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिस पर मैं तो विश्वास नहीं करती हूं। आइए अपनी प्राकृतिक खूबसूरती को सबके सामने लेकर आएं। यह आपके शादी के बजट के भार को कम करने में आपकी मदद करेगी।
Image Source:
आज हम आपको स्किनकेयर से जुड़ी कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहें हैं जो कि आपकी त्वचा को आपके वेडिंग डे के लिए तैयार करने में मदद करेंगी।
यह भी पढ़ेः बिपाशा से सीखें बिंदास दुल्हन बनने के टिप्स
1. साबुन और फेश वॉश का इस्तेमाल करना बंद कर दें
साबुन और फेश वॉश भले ही सुविधाजनक हो, लेकिन यह हमारी त्वचा के लिए कठोर होता है। अपनी शादी के दिन से कुछ दिनों पहले से ही साबुन का इस्तेमाल करना बंद कर दें। आप चाहें तो बेसन और दूध का मिक्चर बनाकर अपने शरीर को साफ कर सकती हैं। आप चाहें तो इन अशुद्धियों से राहत पाने के लिए इसमें चुटकी भर हल्दी भी मिला सकती हैं। आप इस मिक्चर को रोजाना अपने चेहरे को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें। आप इसे त्वचा में ग्लो पाने के लिए ऑयल क्लींजिंग विधि का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
Image Source:
2. पेराबेन युक्त टोनर का इस्तेमाल ना करें
कभी भी पहली बार पेराबेन युक्त टोनर का इस्तेमाल ना करें। अपनी त्वचा को टोन करने के लिए शुद्ध गुलाब जल का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो ग्रीन टी का इस्तेमाल करके भी आप अपनी त्वचा को टोन कर सकती हैं।
Image Source:
3. बॉडी टैन रिमूवल
इस दौरान धूप में बाहर निकलने से बचें, ताकि आपकी त्वचा में टैनिंग ना हो पाएं। अगर आपको किसी कारण बाहर जाना भी पड़ जाएं तो ऐसे में आप स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन का उपयोग करें या फिर अपने साथ छाता लेकर जाएं। आप दही का इस्तेमाल करके भी टैनिंग से छुटकारा पा सकती हैं। दही आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ ही आपकी त्वचा की रंगत को हल्का करने में भी मदद करता है।
Image Source:
4. अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करें
सर्दियों का मौसम आ ही गया है। ऐसे में अपनी त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करना बिल्कुल ना भूलें। मेकअप कभी भी रूखी और सूखी त्वचा पर नहीं जमता है, इसलिए आप खूब पानी पिएं और ऑलिव ऑयल से अपनी त्वचा की मसाज करें। दिन में दो बार अपनी त्वचा को बॉडी लोशन से मॉइस्चराइज करना ना भूलें। इसी के साथ रात के समय अपनी त्वचा में नाइट क्रीम लगाना कभी ना भूलें।
Image Source:
5. 21 दिनों में एक बार फेशियल करवाएं
जी हां, आप 21 दिनों में एक बार फेशियल करवाएं, इससे ना कम और ना इससे ज्यादा। ज्यादा फेशियल करने से हमारी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। आप अपनी त्वचा के हिसाब से ही फेशियल का चयन करें। आप चाहें तो घर पर ही होममेड फेशियल बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source:
अगर आप आने वाले तीन महीनों में शादी करने के लिए तैयार हैं तो ऐसे में आपको निश्चित रूप से इन स्किनकेयर सुझावों का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि इन टिप्स को अपनाना इतना मुश्किल काम नहीं है। आप चाहें तो अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार अपने स्किनकेयर टिप्स को सुन सकती हैं।