हर एक लड़की का वह खास दिन होता है जब वो दुल्हन बनने जा रही होती है जिसकी तैयारियां वो शादी तय होने के बाद से ही शुरू कर देती है। लेकिन जैसे-जैसे शादी का दिन नजदीक आता है, वैसे-वैसे उसकी उलझन उस समय बढ़ने लग जाती है जब वह अपने चेहरे के ढलते रंग को देखती है। शादी के दौरान शॉपिग आदि करने के लिए बार-बार बाहर निकलने से लड़की का रंग हल्का पड़ जाता है और चेहरे की चमक खोने लगती है। लेकिन अब आपको घबराने की आवश्कता नही है हम आपके लिये लाये है वो खास टिप्स जिसे अपनाकर आप पा सकती है सिर्फ 7 दिनों में चेहरे पर प्राकृतिक सुंदर निखार… तो जानें कैसे करें चेहरे की देखभाल।
पहला दिन
बौडी पर ब्लीच करवा लें। चेहरे का निखार वापस लाने के लिये आप सबसे पहले दिन बॉडी पर ब्लीच करवाये। काफी कम समय में ज्यादा फायदा मिलने वाली इस ब्लीच से आप त्वचा की खोई हुई चमक को वापस पा सकती है।। इसके अलावा आप बॉडी पर ऑयल मसाज भी करवा लें। इससे शरीर की सारी थकान दूर होगी। दिलो-दिमाग दोनों शांत हो जाएंगे। मानसिक तनाव दूर होगा और आपका मन शांत रहेगा।
दूसरा दिन
बाहर की धूल मिट्टी ,पसीने और प्रदूषण की वजह से बॉडी पर डैड स्किन आ जाती है जिसे साफ ना किया जाये तो त्वचा ढल हो जाती है इसके लिए स्क्रब करना बहुत जरूरी है। इसलिये आप अपनी बॉडी की स्कीन को स्क्रब करें और मसाज करवाएं। इससे त्वचा की ड्राईनेस दूर होगी और वह चमकने लगेगी।
तीसरा दिन
त्वचा को खूबसूरत सुंदर बनाये रखने के लिये इस दिन बॉडी वैक्स करवा लें। इससे त्वचा साफ सुधरी होने के साथ नाजुक बनेगी। त्वचा में चमक भी आती है। बॉडी पर ध्यान देने के साथ बालों को भी पौषित करें। आपके बाल अट्रेक्टिव दिखें इसके लिये आप हेयर कलर करवा लें। दो शेड या फिर ब्लैक, ब्राउन ये किसी भी तरह की हेयरस्टाइल में काफी अच्छे दिखते है।
चौथा दिन
यदि आपके बाल रूखे और बेजान हो चुके है तो इस दिन आप बालों में स्पा करवाना ना भूलें। इसके बाद इनमें डीप कंडीशनिंग करवाएं। बालों के बाद चेहरे पर ध्यान दें। ब्लीच करवाएं, ताकि चेहरे में चमक आ जाएं। अपर लिप और आईब्रो भी चार दिन पहले ही बनवा लें, इससे शादी के दिन तक सही शेप आ जाएगा।
पांचवा दिन
इस दिन से आपके घर में शादी की रस्में और रिवाज शुरू हो चुके होगें। और आपको इस दिन मेंहदी लगने वाली है। तो ऐसे में आप बॉडी मसाज लें लें। ताकि आपके शरीर और दिमाग को आराम मिल जाएं। मेहदी लगने से पहले आप मैनीक्योर और पैडीक्योर करवा लें। जिससे हाथों में सुंदर सा निखार आ जायें। यदि आपको अपने बालों को कट देना है तो आज ही दे दें, ताकि शादी के दिन तक वह सही दिखें।
छठा दिन
इस दिन आपके लुक में निखार लाना काफी जरूरी होता है। इस दिन कई दुल्हन हैवी मेकअप करने से बचती हैं। इंगेजमेंट के दिन आप हल्की ड्रेस पहनने के साथ लाइट मेकअप करवाएं। बालों को नया लुक दे। हाथों पर अच्छे से मौश्चर का उपयोग करें ताकि वो ड्राइ ना लगें। नेल आर्ट बनवा लें जिससे नाखुन भी सुंदर दिखें।
सातवां दिन
अब आपके सपनों का दिन आ गया। आज के दिन आप किसी राजकुमार के सामने एक सुंदर सी राजकुमारी दिखने के लिये पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। अब आप सुंदर खास दिखने के लिये ब्राइडल मेकअप करवाएं। और सबसे आकर्षण का केन्द्र बनें।