लंबे बालों को संभालना महिलाओं के लिए काफी मुश्किल हो जाता हैं, जिसके कारण वह अक्सर जुड़ा बनाकर अपने बालों को संभालने की कोशिश करती है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि बालों में जुड़ा बनाने से बाल जल्दी रफ हो जाते हैं। भले ही जुड़ा हेयरस्टाइल से हमारा लुक अच्छा हो जाता हो या फिर यह हेयरस्टाइल महिलाओं को गर्मियों से बचाने से मदद करता हो, लेकिन यह हेयरस्टाइल हमारे बालों को कमजोर बना देता है, आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से यह हेयरस्टाइल हमारे बालों को नुकसान पहुंचाता है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इन 12 हेयरस्टाइल्स को अपने बैड हेयर डे में करें फॉलो
1 बालों का टूटना
बालों में बन बनाने का यह हेयरस्टाइल भले ही कितना भी ट्रैंड में हो, इसे बनाने में भले ही कम समय लगता हो, लेकिन क्या आप जानती हैं कि रोजाना जुड़ा बनाने से हमारे बालों का टूटना शुरू हो जाता है, जिससे हमारे बाल कमजोर हो जाते हैं।
Image Source:
2 ऑयली हेयर्स
जुड़ा बांधने से हमारे बाल हमेशा बंधे रहते हैं, और हमारे स्कैल्प को हवा नहीं मिलती है, जिससे हमारे बाल ऑयली हो जाते हैं। यही कारण है कि महिलाओं को हर दूसरे दिन अपने बालों में शैम्पू करना पड़ता है। दिन रात जुड़ा बनाने से सिर में रूसी और जूओं की समस्या भी हो जाती है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इन सात हेयरस्टाइल से दिखें सेक्सी और स्टाइलिश
3 कमजोर स्कैल्प
जुड़ा बनाने से हमारे बाल काफी खिंचते हैं, जिस कारण बालों की जड़े काफी कमजोर हो जाती हैं, इतना ही नहीं, जड़ों का कमजोर होने से हमारे बालों का टूटना भी शुरू हो जाता है, इससे बाल भी पतले हो जाते हैं।
Image Source:
4 बालों में बदबू
हमेशा बालों के बंधे रहने से हमारे स्कैल्प में पसीना आता है, जो कि सूख नहीं पाता है, जिसके कारण बालों में से बदबू आने लगती है, इसी के साथ हमारे बालों की चमक भी कम हो जाती है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः 5 मिनट में बनाएं लंबे बालो में हेयरस्टाइल