हम सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि दूध और दूध से बनी चीजें हमारे स्वास्थ्य के लिए कितनी फायदेमंद होती हैं, लेकिन दूध से संबंधित सभी उत्पाद हमारे स्वास्थ्य के साथ ही हमारी त्वचा के लिए भी लाभकारी होते हैं। जी हां, आज हम आपको मट्ठे/छाछ के बारे में बताने जा रहे है कि आप किस तरह मट्ठे/छाछ से अपनी त्वचा को बेहतरीन बना सकती हैं। आप मट्ठे/छाछ की मदद से अपनी त्वचा की कई समस्याओं से राहत पा सकती हैं। आइए आपको ऐसे ही कुछ समाधान बताते हैं जो कि मट्ठे/छाछ के इस्तेमाल से सही हो सकते हैं।
यह भी पढ़ेः बादाम तेल और दूध से बना प्राकृतिक हेयर मास्क
1. त्वचा की टैनिंग के लिए मास्क-
सामग्री
• मट्ठा/छाछ – 1 चम्मच
• टमाटर का रस – 1 चम्मच
विधि
इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर एक रूई की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगा लें। इसे कम से कम 30 मिनट तक अपनी त्वचा में रखने के बाद आप पानी से अपने चेहरे को धो लें। आप इस मास्क को सप्ताह में दो बार लगा सकती हैं।
2. बेदाग त्वचा पाने के लिए-
सामग्री
• मट्ठा/छाछ – 1 चम्मच
• शहद – 1 चम्मच
विधि
मट्ठे/छाछ और शहद को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इसे अपने चेहरे और गर्दन में लगा लें और फिर इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इस पेस्ट से आपकी त्वचा के सभी दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे।
यह भी पढ़ेः कच्चे दूध का इस्तेमाल कर पाएं ग्लोइंग स्किन
3. मृत कोशिकाओं के लिए मास्क-
सामग्री
• मट्ठा/छाछ – ¼ कप
• मोटा नमक – ½ चम्मच
विधि
इन दोनों चीजों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें और आप इससे अपनी चेहरे में धीरे-धीरे मसाज भी कर सकती हैं। इसके बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें।
4. झुर्रियों से राहत पाने के लिए-
सामग्री
• मट्ठा/छाछ – 2 चम्मच
• आटा – 1 चम्मच
विधि
इनको मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें और साथ ही इससे अपने चेहरे में धीरे-धीरे मसाज करें। इसके बाद अपने चेहरे को धो लें। इसके इस्तेमाल से कुछ ही समय में आपकी झुर्रियां दूर हो जाएंगी।