अब मोमबत्ती की मदद से हटाएं दो मुहें बाल

-

भारत में ज्यादातर महिलाओं को लंबे बाल रखना बेहद पसंद है, लेकिन उसकी देखभाल और रखरखाव करने में उनके पसीने छूट जाते हैं। जाहिर है कि लंबे बाल रखना कोई बच्चों का खेल नहीं है। आमतौर पर लंबे बालों में दो मुहें बालों की समस्या सामने आती है। इस समस्या से निपटना भी एक टास्क है क्योंकि इसके कई प्रभावी उपचार होते हैं, लेकिन दो मुहें बालों को निकालने वाली एक टेक्निक के बारे में जानकर सबके मुंह खुले रह गए हैं। ये नया ट्रेंड ब्राजील से आया है और इसको ‘वेलटेरपिया’ के नाम से जाना जाता है। इसमें जलती मोमबत्ती से दो मुहें बाल निकाले जाते हैं। आपको बता दें कि इसमें डरने की कोई बात नहीं ये जलती मोमबत्ती आपके सारे बाल नहीं जलाएगी। ये वास्तव में एक कारगर उपाय माना जाता है। इसमें ध्यान योग्य बात ये है कि इसे आप किसी पार्लर से ना कराएं बल्कि इसे किसी विशेष हेयर स्टाइलिस्ट से कराना बेहतर होगा।

Candle to fight with split ends1Image Source: youcomb

इस तकनीक में मोमबत्ती की लौ पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है। इसलिए किसी एक्सपर्ट से कराने की सलाह दी जा रही है। अगर आप इसे किसी विशेष प्रशिक्षित व्यक्ति से कराएंगे तो आपके बालों को कोई खतरा नहीं होगा। इसे आप भूल कर भी घर में ट्राय ना करें क्योंकि इससे आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है।

Candle to fight with split ends2Image Source: vov

जानें तकनीक के बारे में
दो मुहें निकालने वाली इस तकनीक में आपके बाल सीधे और सूखे होने चाहिए। इसके अलावा अगर इन्हें पतले हिस्सों में बाटा जाए तो ज्यादा बेहतर परिणाम निकल कर आता है। जब इसे मोटे हिस्सों में बाटा जाता है तब दो मुहें बाल कम पता लग पाते हैं जिसके चलते ज्यादा प्रभावी परिणाम निकल कर नहीं आ पाते। इस तकनीक को लागू करने से पहले बालों को अच्छी तरह से कॉम्ब किया जाता है। फिर बहुत कम हिस्सों में बाटा जाता है। बाटने के बाद हर हिस्सों को मोड़ा जाता है, जिससे दो मुहें बाल बाहर निकल कर आ जाते हैं। फिर स्टाइलिस्ट मोमबत्ती की लौ की मदद से दो मुहें बाल निकालना शुरू कर देते हैं।

Candle to fight with split ends3Image Source: womenshealthmag

प्रक्रिया के बाद
जब दो मुहें बाल निकालने की प्रक्रिया पूरी हो जाए तब हेयर स्टाइलिस्ट आपके बाल धुलवा देंगे। इस दौरान आपके बालों की अच्छे से कंडीशनिंग की जाएगी। दरअसल मोमबत्ती की लौ की गर्मी से आपके बालों के छिद्र खुल जाते हैं, जिसके चलते आपके बालों को पोषक तत्व मिल सकते हैं। फिर बाल आसानी से कंडीशनर को सोख लेता है और बालों को सील कर देता है। इसके बाद आपके बालों में मास्क लगाया जाएगा जो कि आपके बालों को तेजी से बढ़ने में मदद करेगा। इसके बाद आपके बाल ठंडे पानी से धो दिए जाएंगे।

Candle to fight with split ends4Image Source: soymoda

इस बात का ध्यान रखें
आपको बता दें कि दो मुहें बाल निकलने के बाद लौ के कारण काफी समय तक आपके बालों में दुर्गन्ध आएगी। ये काफी तेज गंध होती है जो काफी वक्त बाद जाती है। दरअसल ये गंध आपके बालों में केरेटीन और सल्फर की मात्रा की वजह से आती है। इस उपचार को कराने के बाद महिलाएं स्टाइलिस्ट से इस बात की शिकायत करती हैं, लेकिन आपको बता दें कि इसमें स्टाइलिस्ट की कोई गलती नहीं होती है ये प्राकृतिक है। कई महिलाएं इस कारण को जानने के बाद इस उपचार को कराना पसंद नहीं करती हैं।

Candle to fight with split ends6Image Source: hnonline

लेकिन इस बीच महत्वपूर्ण बात ये है कि आपका स्टाइलिस्ट इस उपचार को कराने से पहले बता दे कि आपके बाल इस प्रक्रिया को झेल सकते हैं या नहीं? क्योंकि कुछ महिलाओं के बाल हद से ज्यादा पतले और नाजुक होते हैं। जिसके चलते उनके बालों पर ये तकनीक नहीं आजमाई जा सकती है। आपको बता दें कि ये तकनीक ज्यादातर उनके बालों पर की जाती है जिनके बालों के अंदर हीट को झेलने की क्षमता होती है। ये तकनीक सबसे ज्यादा फायदेमंद उन महिलाओं के लिए होती है जो अपने बाल कटवाना नहीं चाहती हैं।

Candle to fight with split ends7Image Source: makeupandbeauty

इस तकनीक के इस्तेमाल के बाद बालों की अतिरिक्त देखभाल करनी चाहिए। बालों में आ जाने वाली गंध से निजात पाने के लिए आपको अपने बालों को हफ्ते में 2 से 3 बार धोना चाहिए ताकि जल्द से जल्द गंध खत्म हो जाए।

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments