अगर आप अपने हेयर स्टाइल से बोर हो गई हैं और इसमें कुछ बदलाव चाहती हैं खुद को मैसी लुक दें। मैसी हेयर स्टाइल में आप काफी कॉन्फिडेंट और बोल्ड दिखेंगी। हो सकता है कि यह लुक आपने पहले कभी ट्राई ना किया हो। लेकिन यकीन मानिए यह स्टाइल भिन्न होने के साथ-साथ काफी अच्छा लुक भी देता है। इसलिए इस बार मैसी लुक को अपनाइए। इसमें आप काफी बोल्ड और कॉन्फिडेंट दिखेंगी।
Image Source: https://www.vishwagujarat.com/
इस नए लुक में आप काफी बदली हुई दिखेंगी। साथ ही आप सबसे आकर्षक नज़र आएंगी और हर कोई आपके व्यक्तित्व का दीवाना हो जाएगा। लेकिन आपको अपने हेयर स्टाइल का चुनाव अपने चेहरे के मुताबिक ही करना चाहिए। इसलिए मैसी हेयर स्टाइल अपनाने से पहले अपने चेहरे के आकार को ध्यान में रख लें, उसके बाद ही इसे अपनाएं। साथ ही आप अपने प्रोफेशन के अनुसार ही मैसी हेयरस्टाइल का चुनाव करें। मैसी हेयर स्टाइल रखने के कई तरीके हैं। इन्हें अपने चेहरे और प्रोफेशन के अनुसार ही चुनें। इस हेयर स्टाइल की खासियत यह है कि इसमें आप काफी कूल नज़र आएंगी। साथ ही आप खुद को काफी आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगी।
आइए जानते हैं कैसे पा सकती हैं आप एक मैसी लुक –
1. मैसी लुक बनाने के लिए सबसे पहले अपने बाल अच्छे से वॉश कर लें। शैम्पू के साथ कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें। लेकिन ध्यान रहे कि बालों में अधिक कंडीशनर का प्रयोग ना करें, ऐसा करने से आपके बाल फ्लैट व सिल्की हो जाएंगे और मैसी लुक नहीं बन पाएगा।
Image Source: https://www.muskurahat.us/
2. बालों में फुलनेस लाने के लिए हेयर जेल का प्रयोग करें और बालों को ब्लो ड्रायर की मदद से ड्राई करें। ऐसा करने से बाल फूले हुए नज़र आएंगे।
3. अगर आपके बाल कर्ली नहीं हैं और आप इन्हें कर्ली करना भी नहीं चाहती तो बालों को क्रीपिंग आयरन करें, लेकिन ऐसा बालों की जड़ों से दूरी बनाकर करें। इसे बालों के सिरों तक नहीं करना, सिर्फ बालों के बीच में ही ऐसा करें। साथ ही बालों की फ्रंट हेयर लाइन पर भी ऐसा ना करें।
Image Source: https://ghk.h-cdn.co/
4. अगर आप अपने बालों में ज्यादा कर्व चाहती हैं तो चेहरे के चारों ओर से थोड़े बाल छोड़ दें और करीब चार मिनट तक बालों में बड़े हॉट रोलर्स लगा लें।
5. रोलर्स के ठन्डा होने से पहले ही इन्हें बालों से निकाल लें। इसके बाद सर को पीछे की और झुका दें। इसके बाद बालों पर बने कर्लस को एक-एक करके उठाएं। ऐसा स्क्रबिंग मोशन में करें।
Image Source: https://hyderabadtalks.com/
6. अब अपने सिर को दाहिनी तरफ से ऊपर करें व अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करते हुए बालों को धीरे-धीरे सेट करें।
7. हेयर क्रीम बालों के सिरों पर लगाएं। ऐसा करने से बाल बिखरे हुए नहीं लगेंगे। बालों में कितनी क्रीम लगानी है यह बालों के टेक्स्चर पर निर्भर करता है।
8. अगर आपके बाल पतले हैं तो आपके बालों में कम क्रीम की आवश्यकता होगी। लेकिन अगर आपके बाल कर्ली, रूखे या मोटे हैं तो आपके बालों में अधिक हेयर क्रीम लगेगी। जब बाल सेट हो जाएं तो हेयर स्प्रे करें।
Image Source:https://www.jattdisite.com/
9. एक बार हेयर स्टाइल बन जाए तो बार-बार बालों में उंगलियां ना फेरें।
अब आपका मैसी हेयर स्टाइल बिल्कुल तैयार है। अब आप अपने नए हेयर स्टाइल के साथ कोई कूल ड्रेस पहनें और बाहर जाएं। यकीन मानिए आपका मैसी लुक आपको एक आकर्षक लुक देगा और आप काफी खूबसूरत नज़र आएंगी।