हेयर कलर कराने का आज फैशन सा चल पड़ा है। बड़ी संख्या में महिलायें तथा लड़कियां अपने बालों पर हेयर कलर कराने लगी हैं। दरअसल आज के समय में युवा वर्ग में हेयर कलर कराने का एक नया ट्रेंड सा चल पड़ा है। मगर अक्सर देखने में आता है कि बालों को रंग कराने से कई तरह की हानियां भी होती है जिनके बारे में आपको पता होना काफी जरुरी होता हैं, वरना बाद में जब परेशानियां सामने आती है तो आप समझ नही पाते कि उनसे कैसे डील करें। इसलिए हम आपको इससे जुड़ी हानियों के बारे में बताने जा रहें है। अमेरिका की एक रिसर्च में यह पाया गया है कि हेयर कलर आपके लिए कैंसर का खतरा भी पैदा कर सकता है। ऐसे में अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर इसे इस्तेमाल किया जाना चाहिए। आइये जानते हैं इस कराने की हानियां।
यह भी पढ़ें – घर पर कभी ना करें ये ब्यूटी ट्रीटमेंट्स, स्किन को पहुंच सकता है नुकसान
हेयर कलर कराने की हानियां –
1 – सबसे पहली बात यह है कि गर्भवती महिलाओं को कभी भी हेयर कलर नही कराना चाहिए। ऐसा करने पर महिला तथा उसके होने वाले बच्चे की हेल्थ पर बुरा असर पड़ने की संभावना ज्यादा हो जाती है। डाक्टरों का कहना है कि यदि गर्भवती महिला हेयर कलर कराती हैं तो उसके बच्चे को त्वचा संबंधी रोग हो सकते हैं।
Image source:
2 – इसे कराने से आपको कई प्रकार की स्किन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इससे आपकी त्वचा रूखी हो सकती है या फटने लग सकती है। अतः कलर से जहां तक हो सके बचना ही सही रहता है।
यह भी पढ़ें – हेयर कलर कराने से पहले जानें इसके फायदे व नुकसान
3 – यदि आप बालों को रंग करती हैं तो आपको पता होना चाहिए कि ऐसा करने से बालों की वास्तविक चमक खो जाती है। इसे करने से आपके बाल कमजोर हो जाते हैं तथा टूटने भी लगते हैं।
4 – कई इसका बुरा प्रभाव आपकी आँखों पर भी पड़ सकता है। माना जाता है कि हेयर कलर करने से आपकी आँखों की रौशनी कम हो सकती है। ऐसे में युवा वर्ग को इसे कराने से बचना ही चाहिए।
Image source:
5 – यदि आपको बालों को कलर करना है तो आप नेचुरल हेयर कलर का ही प्रयोग करें तथा किसी प्रोफेशनल व्यक्ति से ही हेयर कलर कराएं। नेचुरल कलर आपको उतनी हानि नहीं पहुंचाता जितना केमिकल कलर पहुंचाता है। अतः इसे कराने से पहले आप यहां बताई हेयर हानियां जरूर याद कर लें ताकि भविष्य की बहुत सी समस्याओं से बच सकें।