छोटे बच्चे बहुत ही प्यारे होते है। बच्चों को अक्सर नई चीज के बारे में जानने की उत्सुकता रहती है। इसके चलते वह कभी बिजली के बोर्ड में हाथ डालने की कोशिश करते हैं तो कभी किसी गर्म चीज को छूने की जिद करते हैं। इस तरह के काम करते हुए उन्हें मालूम नहीं होता है कि वे क्या सहीं कर रहें है और क्या गलत? लेकिन ऐसे में माता पिता को काफी अलर्ट रहना पड़ता है। अगर आप भी अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर काफी परेशान हैं, तो इसका सीधा सा उपाय हैं चाइल्डफ्रैंडली होम। चलिए जानते हैं कि बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए आपको अपने घर में किस तरह से बदलाव कर जरूरी हैं।
image source:
ये भी पढ़ें – अपने बच्चों का रूम अरेंज करने से पहले जान लें यह जरूरी बातें
1. अपने घर को बनाते समय मुख्यद्वार को ध्यान पूर्वक बनवाएं और इसमें तला लगाने की जगह नीचे से एक मीटर की ऊंचाई पर होनी चाहिए, जिससे आपके बच्चों का हाथ वहां तक आसानी से ना पहुंच पाएं।
image source:
2. आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि अपने घर को बनाते वक्त सैफ्टीडोर लगाना न भूलें। साथ ही यह भी गौर करें कि आपके दरवाजों के किनारे नुकीले ना हों।
image source:
ये भी पढ़ें – किचन की इन जरूरी चीजों को करें रोजाना साफ
3. अपने घर को चाइल्डफ्रैंडली बनाने के लिए अपने बाथरूम के लॉक सिस्टम को ठीक से बनवाएं, क्योंकि बच्चे अक्सर नहाते वक्त बाथरूम को गलती से लॉक कर लेते है और वो अंदर ही बंद हो जाते हैं। इसके लिए आप थंब लौक या पुश बटन लॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
image source:
4. दरवाजों पर डोरस्टौपर लगवाना न भूलें, इसके लिए स्प्रिंग डोरस्टौपर अच्छा विकल्प है। रबर के डोरस्टौपर का प्रयोग ना करें, क्योंकि इससे बच्चा आसानी से ऊपर उठा कर दरवाजा बंद कर सकता है। इसलिए स्प्रिंग डोरस्टौपर का ही प्रयोग करें, इससे बच्चों को खोलने में मुश्किल होती हैं।
image source:
ये भी पढ़ें – अपने बच्चों के झगड़े को इस तरह सुलझाएं
5. रसोईघर में मौजूद चाकू व कोई अन्य भारी बर्तन को बच्चों से दूर रखें, इनसे बच्चों को नुकसान पहुंच सकता है।
image source:
6. अगर आपके घर पर बालकनी हो, तो उसकी ऊंचाई एक मीटर से अधिक रखें। इसमें प्रयोग किए जानें वाले गिलासेस भी अच्छी क्वालिटी के लिए ही लगवाएं।
image source:
ये भी पढ़ें – बच्चों के साथ सफर करते समय इन 6 टिप्स का रखें ख्याल